Pm Modi Greece Visit Schedule: आज ग्रीस दौरे पर पीएम मोदी, 40 सालों में भारतीय प्रधानमंत्री की पहली ग्रीस यात्रा
40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली ग्रीस यात्रा है. पीएम मोदी से पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था.
Image- ANI
Image- ANI
दक्षिण भारत के जोहान्सबर्ग में आयोजित 15वें बिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की रात को ग्रीस के लिए रवाना हो गए. आज पीएम वहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. ग्रीस में पीएम का औपचारिक स्वागत सत्कार किया जाएगा, इसके बाद पीएम वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे. साथ ही वहां के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे.
बता दें कि 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ये पहली ग्रीस यात्रा है. पीएम मोदी से पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था. इस कारण से पीएम की यात्रा को काफी खास माना जा रहा है. जानिए पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा का पूरा शेड्यूल.
पीएम की यात्रा का शेड्यूल
06:25 बजे- एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आगमन
10:05 बजे - सैनिकों के टॉम्ब पर पुष्पांजलि और गार्ड ऑफ ऑनर
10:25 बजे- औपचारिक स्वागत और ग्रीस के राष्ट्रपति से मुलाकात
11:05 बजे- औपचारिक स्वागत और ग्रीस के पीएम से मुलाकात
12:15 बजे - प्रेस स्टेटमेंट
12:45 बजे - ग्रीक पीएम द्वारा बिजनेस लंच का आयोजन
17:20 बजे - प्रमुख हस्तियों से मुलाकात
18:05 बजे - भारतीय समुदाय के साथ बातचीत
19:25 बजे - एथेंस से प्रस्थान
क्यों अहम मानी जा रही है ग्रीस यात्रा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम मोदी की ग्रीस यात्रा उस समय हो रही है जब ग्रीस के पड़ोसी तुर्किये के साथ भारत के रिश्तों में कड़वाहट आई है. ग्रीस ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विस्तार का समर्थन करते हुए इसमें स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी को पूर्ण समर्थन दिया है. इसके अलावा ग्रीस पहले भी कई अहम मुद्दों पर भारत का समर्थन कर चुका है. इस यात्रा से भारत और ग्रीस के बीच संबन्ध और मजबूत होंगे.
इसके अलावा इस यात्रा में कई अहम समझौतों पर भी हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ग्रीक प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात के बाद दोनों नेता व्यापार और निवेश, शिपिंग, आव्रजन, संस्कृति और रक्षा सहयोग समेत तमाम मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम मोदी की ग्रीस की यात्रा के एजेंडे में यहां पीरियस बंदरगाह के उपयोग का पता लगाना भी शामिल है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:38 AM IST