एक दशक बाद कनाडा दौरे पर पीएम मोदी, आज G7 देशों के सत्र को करेंगे संबोधित, कनाडा के पीएम के साथ करेंगे द्विपक्षीय बैठक
पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है.
)
02:08 PM IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 समिट के लिए कनाडा पहुंच चुके हैं. जी-7 शिखर सम्मेलन कनैनिस्किस में आयोजित हो रहा है. पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर साइप्रस से सोमवार शाम (स्थानीय समयानुसार) कनाडा पहुंचे. आज मंगलवार को जी7 एडवांस देशों के आउटरीच सेशन को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ऐसे समय पर जी7 देशों को संबोधित करेंगे, जब देश दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना हुआ है और मौजूदा समय में भारत 6 प्रतिशत से ऊपर की ग्रोथ करने वाला दुनिया का एकमात्र देश है. इसके अलावा पीएम मोदी कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. भारतीय प्रधानमंत्री का 2015 के बाद यह पहला कनाडाई दौरा है.
GDP को लेकर क्या कहता है IMF Data?
आईएमएफ (IMF) के डेटा के मुताबिक, भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2025 में 6.2 प्रतिशत रह सकती है, जो कि जी 7 देशों में सबसे ज्यादा है. अमेरिकी की जीडीपी वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत, कनाडा की 1.4 प्रतिशत, यूके की 1.1 प्रतिशत, जापान और फ्रांड दोनों की जीडीपी 0.6 प्रतिशत की दर से बढ़ सकती है. जी7 में शामिल इटली की जीडीपी वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रह सकती है. वहीं, जर्मनी की आर्थिक विकास दर शून्य रह सकती है.
जी7 देशों से आगे है भारत के सर्विसेज सेक्टर की PMI
भारत की सर्विसेज सेक्टर की पीएमआई 60.1 है जो जी7 देशों से आगे है, जबकि इटली का पीएमआई 54.1 के साथ जी7 देशों में सबसे अधिक है. फ्रांस 53.1 के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद यूके 52.9, जर्मनी (52.9), अमेरिका (51.4), कनाडा (51.1) और फ्रांस 50.1 पर सर्विसेज पीएमआई के साथ सबसे पीछे है. जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो वह वृद्धि का संकेत होता है, जबकि जब यह 50 से कम होता है तो यह गिरावट को दर्शाता है.
जी-7 ब्लॉक का स्थायी सदस्य नहीं है भारत
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
भारत जी-7 ब्लॉक का स्थायी सदस्य नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देश को इसके बढ़ते आर्थिक और भू-राजनीतिक महत्व के कारण कई बार शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद मंगलवार को कनाडा पहुंचे और वह कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के अलावा जी-7 नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. वह मंगलवार शाम को क्रोएशिया की यात्रा के लिए रवाना होंगे.
02:08 PM IST