मोदी सरकार का किसानों को डबल गिफ्ट, PM Kisan सम्मान के साथ अब KCC का फायदा भी
भारत सरकार ने 'पीएम-किसान' (PM-Kisan samman nidhi scheme) के सभी लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अभियान शुरू किया है.
KCC के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिन किसानों के पास पहले से क्रेडिट कार्ड हैं, वे अपनी लिमिट बढ़वा सकते हैं. (Photo- ICICI Bank)
KCC के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. जिन किसानों के पास पहले से क्रेडिट कार्ड हैं, वे अपनी लिमिट बढ़वा सकते हैं. (Photo- ICICI Bank)
प्रधानमंत्री किसान (PM-Kisan) सम्मान निधि का फायदा उठाने वाले किसानों को अब केसीसी यानी किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का लाभ दिलाने के लिए मिशन मोड में एक अभियान शुरू किया गया है. यह अभियान अगले 15 दिनों तक चलेगा जिसके तहत पीएम-किसान के लाभार्थियों को केसीसी (Kisan Credit Card) का लाभ उठाने के लिए जागरुक किया जाएगा.
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि रियायती संस्थागत ऋणों तक सभी की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार ने 'पीएम-किसान' (PM-Kisan samman nidhi scheme) के सभी लाभार्थियों के लिए मिशन मोड में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अभियान शुरू किया है, जिससे योजना के सभी लाभार्थी किसानों को समय पर भुगतान करने पर अधिकतम चार प्रतिशत की ब्याज दर पर फसलों एवं पशु/मत्स्य पालन के लिए अल्पकालिक ऋण प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
यह अभियान 10 फरवरी, 2020 से शुरू हो गया है और इसे अगले 15 दिनों तक चलाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मंत्रालय ने बताया कि इस संबंध में निर्देश सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों, सभी बैंकों के प्रबंध निदेशकों और नाबार्ड के चेयरमैन को जारी किए जा चुके हैं, जिनमें केसीसी के तहत पीएम-किसान के लाभार्थियों को कवर करने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का विस्तृत विवरण दिया गया है.
राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों और बैंकों को पीएम-किसान के उन सभी लाभार्थियों की एक सूची तैयार करने की सलाह दी गई है, जिनके पास केसीसी नहीं है. यही नहीं, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के कृषि, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभागों सहित संबंधित विभागों और पंचायत सचिवों के जरिए इन सभी लाभार्थियों से संपर्क साधने की भी सलाह दी गई है.
एनआरएलएम योजना के तहत 'बैंक सखी' का भी उपयोग पीएम-किसान के लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए किया जाएगा, ताकि वे इस मकसद संबंधित बैंकों की शाखाओं में जाएगा.
केसीसी के अलावा, पीएम किसान के लाभार्थियों व पात्र किसानों की सहमति प्राप्त करने के बाद सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना (PMJJBY) के लिए भी नामांकित किया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इन योजनाओं के तहत 12 रुपये और 330 रुपये की प्रीमियम पर किसानों को दो लाख रुपये की दुर्घटना बीमा और जीवन बीमा उपलब्ध कराई जाती है.
किसानों को मिलेगी खास सुविधा
किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15 दिन का विशेष अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में जिन किसानों के पास पहले से किसान क्रेडिट कार्ड हैं, वे अपनी लिमिट बढ़वा सकते हैं. जिन किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बंद हो गए हैं, वे अपनी बैंक शाखा में जाकर उन्हें फिर से शुरू करवा सकते है. जिन किसानों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे अपनी जमीन की जमाबंदी और फसल ब्योरे के साथ अपनी बैंक शाखा में जाकर नया कार्ड बनवा सकते है.
10:23 AM IST