PM किसान सम्मान निधि: 4.91 करोड़ किसानों के खाते में डाले गए पैसे, ऐसे चेक करें आया या नहीं
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 महामारी पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच सरकार ने लगभग 4.91 करोड़ किसानों को बड़ी राहत दी है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में भेजे गए पैसे (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में भेजे गए पैसे (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in india) महामारी covid 19 महामारी पर नियंत्रण के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इस लॉकडाउन के बीच सरकार ने लगभग 4.91 करोड़ किसानों को बड़ी राहत दी है. केंद्र सरकार की आरे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi account) के तहत 4.91 करोड़ किसानों के अकाउंट में 2000-2000 रुपये भेज दिए हैं. इस योजना के तहत अब तक 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की सहायता की जा चुकी है. लॉकडाउन के दौरान 24 मार्च से 3 अप्रैल तक डायरेक्ट बेनिफट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से 9826 करोड़ की रकम ट्रांसफर की गई.
खाते में पैसे आए की नहीं ऐसे चेक करें
सरकार की ओर से बैंकों को निर्देश दिए गए हैं कि खातों में भेजे गए पैसे की जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दी जाए. इस सुविधा के लिए आपका फोन नम्बर आपके बैंक में रजिस्टर होना जरूरी है. अगर आपका फोन नम्बर बैंक में रजिस्टर है तो आपके पास पैसे जमा होते ही मैसेज आ चुका होगा. अगर आपके पास पैसा आने का मैसेज नहीं आया है तो आप अपनी पासबुक को अपडेट करा कर या एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकाल कर भी खाते में जमा की गई राशि की डीटेल ले सकते हैं.
9 करोड़ किसान हो चुके हैं रजिस्टर
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश में करीब 9 करोड़ किसान रजिस्टर्ड हो चुके हैं. सरकार की ओर से इतने लोगों को सीधे करीब 18 हजार करोड़ रुपये की मदद मिलेगी. देश में करीब 14.5 करोड़ किसान हैं, लेकिन इस स्कीम के तहत अभी सभी का वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है. पीएम किसान योजना के तहत सालाना 6000 रुपये 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में मिलते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पैसे नहीं मिले तो करें ये काम
अगर आपको इस स्कीम के तहत पैसा नहीं मिल पा रहा है तो आपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से संपर्क करें. अगर फिर भी आपको पैसे नहीं मिलते हैं तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय की ओर से जारी हेल्पलाइन (PM-Kisan Helpline 155261 या 1800115526 (Toll Free) पर संपर्क करें. वहां से भी बात न बने तो मंत्रालय के दूसरे नंबर (011-23381092) पर बात करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
आप पीएम-किसान पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यह सुविधा सभी किसानों के लिए शुरू की गई है. दूसरे चरण में आधार वेरीफिकेशन जरूरी है. यदि आपने इस स्कीम का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं और अब तक बैंक अकाउंट में पैसा नहीं आया है तो पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपना आधार, मोबाइल और बैंक खाता नंबर दर्ज करके इसके स्टेटस की जानकारी ले सकते हैं.
इन्हें नहीं मिलेगा लाभ
पेशेवर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, वकील, आर्किटेक्ट, एमपी, एमएलए, मंत्री और मेयर भले ही वो किसानी भी करते हों, वो लाभ नहीं ले सकते. इसके अलावा केंद्र या राज्य सरकार में अफसर एवं 10000 रुपये से अधिक पेंशन पाने वाले किसानों को लाभ नहीं मिलेगा. पिछले वित्तीय वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले भी योजना के लाभ से वंचित होंगे, जबकि केंद्र और राज्य सरकार के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.
11:38 AM IST