PIB Fact Check: क्या भारत सरकार दे रही है पीएम आवास योजना क्विज कॉनटेस्ट में 20 लाख रुपए? जानिए इस वायरल मैसेज का सच
हाल ही में एक मैसेज वायरल हो रहा है जहां ये दावा किया जा रहा है कि पीएम आवास योजना के तहत एक क्विज कॉनटेस्ट का आयोजन किया जा रहा है, जिस क्विज का नाम सबका विकास महा क्विज है.
डिजिटलाइजेशन (Digitisation) के समय में सबसे आसान पैसों का ट्रांसफर है. आप बेहद आसानी से घर बैठे पैसों का आदान-प्रदान कर सकते हैं. साइबर ठग अक्सर नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की योजना बनाते हैं. कई तरह के फ्रॉड मैसेज वायरल किए जाते हैं जिन पर क्लिक कर लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं. चाहे नकली अमाउंट क्रेडिट होने के मैसेज हो या फिर भारी-भरकम अमाउंट जीतने के लिए क्विज कॉनटेस्ट के आयोजन. इन मैसेज पर एक क्लिक के जरिए आपकी कई निजी जानकारी गलत हाथों में लग सकती है.
हाल ही में आजकल एक मैसेज वायरल हो रहा है, जहां दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर रहरी है. इस क्विज का नाम सबका विकास महा क्विज है. आपको बता दें कि इस तरह के वायरल मैसेज से आम जनता सचेत रहे इसलिए PIB फैक्ट चेक समय-समय पर ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर जानकारी देता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहता है वायरल मैसेज
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वायरल हो रहा मैसेज जहां ये दावा किया गया है कि सरकार पीएम आवास योजना के तहत महा क्विज का आयोजन कर रही है. जहां क्विज में पार्ट लेने के एवज में लोगों को 20 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा.
A message impersonating the Govt. of India claims that you can win upto ₹20 lakh by participating in the 'Sabka Vikas Maha Quiz' on PM Awas Yojana.#PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 21, 2022
▶️ This Message is #FAKE!
▶️ The Government of India is not associated with this text message pic.twitter.com/oBXnAWUqsV
PIB ने ट्वीट के जरिए बताया सच
PIB ने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. भारत सरकार पीएम आवास योजना के नाम पर किसी भी क्विज का आयोजन नहीं कर रही है. और यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. साथ ही पीआईबी ने लोगों को सचेत किया कि इस तरह के फर्जी मैसेज से पूरी तरह सावधान रहें. इस तरह भेजे गए किसी भी अनजान लिंक पर कभी क्लिक न करें, और भूल कर भी अपनी निजी जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट डिटेल्स, आधार-पैन डिटेल्स शेयर न करें.
01:27 PM IST