लॉकडाउन: रामायण-महाभारत के बाद लौटेंगे शक्तिमान-चाणक्य, केबल ऑपरेटर्स के लिए आया सरकारी आदेश
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Mar 31, 2020 01:28 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी covid 19 से लड़ाई के लिए देश भर में किए गए 21 दिल के लॉकडाउन के बीच आप घर में बोर न हों इसके लिए सरकार ने खास इंतजाम किए हैं. दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे बेहद लोकप्रिय कार्यक्रम शुरू करने के बाद अब सरकार ने एक दर्जन से अधिक ऐसे कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है जो अपने समय में बेहद लोकप्रिय थे. सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने केबल टीवी चलाने वालों को निर्देश दिए हैं कि वे अनिवार्य तौर पर दूरदर्शन, लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी चैनल दिखाएं. अगर कोई दूरदर्शन के चैनल नहीं दिखाता है तो उस पर इन चैनलों को नहीं दिखाने पर धारा 11, 12 और 18 के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है. सरकार ने बच्चों, बड़ों और बूढ़ों सभी की पसंद के कार्यक्रमों के प्रसारण का फैसला लिया है.
1/6
ये होगा कार्यक्रमों का पूरा शिड्यूल
चाणक्य : अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह से डीडी भारती पर दोपहर में रोजाना चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू करने की योजना बनाई गई है. इसके 47 एपिसोड का प्रसारण किया जाएगा. उपनिषद गंगा : अप्रैल, 2020 के पहले सप्ताह से डीडी भारती पर दोपहर के समय चिन्मय मिशन ट्रस्ट द्वारा निर्मित और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक का प्रसारण शुरू किया जाएगा. चैनल पर इसके 52 एपिसोड दिखाने की योजना है. शक्तिमान : डीडी नेशनल नेटवर्क पर अप्रैल, 2020 से रोजाना दोपहर 1 बजे से एक घंटे के लिए इस लोकप्रिय धारावाहिक का प्रसारण शुरू करने का फैसला लिया गया है.
2/6
हास्य धारावाहिक श्रीमान श्रीमति भी आएगा
TRENDING NOW
3/6
दूरदर्शन पर हो रहा है रामायण का प्रसारण
रामायण : रामानंद सागर द्वारा निर्देशित इस धारावाहिक के 78 एपिसोड (प्रत्येक 35 मिनट का) और 30 एपिसोड (प्रत्येक 30 मिनट का) का प्रसारण रोजाना डीडी नेशनल पर सुबह 9 बजे और रात 9 बजे किया जा रहा है. महाभारत : इस धारावाहिक के 97 एपिसोड (45 मिनट) दोपहर 12 बजे और शाम 7 बजे प्रसारित किए जा रहे हैं. ब्योमकेश बख्शी : इसके 52 एपिसोड पूर्वाह्न 11 बजे रोज एक घंटे के लिए प्रसारित किए जा रहे हैं.
4/6
शाहरुख खान का ये धारावाहिक भी देखने को मिलेगा
5/6
ये धारावाहिक भी प्रसारित होंगे
6/6