MBA के साथ दूसरी डिग्री करने का मिलेगा मौका, UGC ने दी स्टुडेंट को विशेष छूट
Written By: अंकिता वर्मा
Fri, May 22, 2020 04:23 PM IST
प्रोफेशनल कोर्स (Professional course) करने के Student के लिए अच्छी खबर है. ऐसे छात्र जल्द ही एकसाथ दो degree कोर्स कर पाएंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने इसकी मंजूरी दे दी है. इससे उन छात्रों को मदद मिलेगी जो ग्रेजुएशन के साथ कोई प्रोफेशनल कोर्स भी करना चाहते हैं.
1/4
दोनों रेगुलर डिग्री नहीं होंगी
UGC के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि दो डिग्रियों को छात्रों को अलग-अलग जरिए से पूरा करना होगा, जिसमें एक regular जबकि दूसरी correspondance दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ODL) के जरिये हो सकती है. यूजीसी के सचिव रजनीश जैन ने कहा कि हाल ही में आयोग की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई जिसमें भारत में छात्रों को एकसाथ दोहरी डिग्री पूरा करने का मौका मिल गया.
2/4
एक स्ट्रीम में करने की छूट
TRENDING NOW
3/4