सरकार 6 राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करेगी ये स्कीम, किसानों को मिलेंगे कई फायदे
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Apr 28, 2020 01:00 PM IST
पंचायती राज दिवस (Panchayati Raj Diwas) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 'स्वामित्व योजना' (Swamitva scheme) की शुरू की थी. इस योजना से देश के गांवों में लोगों को उनकी आवासीय जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. किसानों समेत गांव वालों को उनकी जमीन का हक दिलाने के लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा. गांवों में जमीन की पैमाइश के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. इस योजना का मकसद संपत्ति का रिकॉर्ड (property rights) बनाना और उसका मालिकाना हक तय करना है. सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के तहत छह राज्यों मे इस स्कीम को शुरू करने का ऐलान किया है.
1/5
छह राज्यों में शुरू होगी स्कीम
केन्द्रीय पंचायती राज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्वामित्व स्कीम संबंधी दिशा-निर्देश और ई-ग्राम स्वराज के बारे में नियमों और संचालन प्रकिया जारी की. इस मौके पर जानकारी दी गई कि इस योजना को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर छह राज्यों हरियाणा (Haryana) , कर्नाटक (Karnataka) , मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) , महाराष्ट्र (Maharashtra) , उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और उत्तराखंड (Uttarakhand) में शुरू किया जाएगा.
2/5
ड्रोन से होगी मैपिंग
TRENDING NOW
3/5
पंजाब और राजस्थान में स्थापित किए जाएंगे खास स्टेशन
सरकार के मुताबिक इस योजना से संपत्ति संबंधित विवादों के समाधान में भी सहायता मिलेगी. पंजाब (Punjab) और राजस्थान (Rajasthan) में, इस वर्ष के दौरान 101 Continuously Operating Reference Stations (CORS) स्थापित किए जाएंगे जो अगले साल गांवों के बसे हुए क्षेत्रों के वास्तविक सर्वेक्षण और मैप के लिए मंच तैयार करेंगे.
4/5
आसानी से मिलेगा लोन
5/5