ढाई दशक बाद टिड्डी का सबसे बड़ा हमला, हो सकता है एक और अटैक, मच सकती है तबाही!
Written By: श्रीराम शर्मा
Thu, May 28, 2020 04:03 PM IST
कोरोना वायरस (Covid-19 Pandemic) का आतंक लगातार पैर पसार रहा है. अभी इस वायरस की काट मिली भी नहीं है कि एक और मुसीबत दस्तक दे चुकी है. रेगिस्तानी टिड्डियों का दल कई देशों में कोहराम मचाता हुआ भारत में एंट्री कर गया है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि 26 सालों बाद टिड्डियों का यह सबसे बड़ा हमला है.
1/13
सहारा रेगिस्तान से आया दल
2/13
भारत के कई राज्य चपेट में
TRENDING NOW
3/13
कई जगहों पर कंट्रोल
4/13
दिल्ली में भी एंट्री
5/13
लगातार बढ़ रहे हैं हमले
6/13
राजस्थान पर ज्यादा असर
इस समय राजस्थान के बाड़मेर, जोधपुर, नागौर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर जिले में और मध्य प्रदेश के सतना, ग्वालियर, सीधी, राजगढ़, बैतूल, देवास, आगर मालवा जिले में टिड्डियां सक्रिय हैं. पाकिस्तान के रास्ते देश की सीमा में प्रवेश करने वाले पौधों के इस दुश्मन का सबसे बड़ा शिकार राजस्थान है.
7/13
केंद्र ने जारी किया फंड
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार ने टिड्डी नियंत्रण को लेकर कीटनाशक दवाओं सहित अन्य आवश्यक संसाधनों की खरीद के लिए राजस्थान सरकार को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना फंड से 14 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कर दी है. कई राज्यों ड्रोन, हवाई जहाज से कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है.
8/13
1 दिन में 150 किलोमीटर का सफर
9/13
अभी और बढ़ेगा आतंक
10/13
संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता
11/13
एक झुंड में 8 करोड़ टिड्डी
12/13