घर जाने के लिए न मिले साधन तो यहां करें फोन, सरकार करेगी मदद
Written By: अंकिता वर्मा
Thu, May 21, 2020 02:57 PM IST
Lockdown में काम-धंध बंद होने के कारण बाहरी राज्यों से अपने घर पहुंचने की कोशिश में लगे Labor और दूसरे लोगों की मदद के लिए सरकार खास helpline शुरू कर रही है. यह हेल्पलाइन नंबर देशभर में काम करेगा. इन नंबर पर प्रवासी मजदूर अपनी समस्याओं, शिकायतों की जानकारी दे सकेंगे. यह हेल्पलाइन नंबर मुख्य श्रमायुक्त के तहत शुरू होगा. यह टोल-फ्री नंबर नहीं है.
1/4
दूरसंचार ऑपरेटर
2/4
सरकारें कर रहीं प्रयास
TRENDING NOW
3/4