भूकंप का नहीं होता है असर, सीमेंट से भी मजबूत हैं 'गीली मिट्टी' के घर
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Dec 15, 2019 02:16 PM IST
मिट्टी के घरों का दौर फिर से लौट रहा है. महानगरों में मल्टीस्टोरी में रहने वाले लोग अब फिर से वहीं सुकून तलाशने के लिए मिट्टी के घरों की तरफ रुख कर रहे हैं. खास बात ये है कि मिट्टी के घर ताजगी तो देते ही हैं, साथ ही ये सीमेंट से घरों से भी ज्यादा मजबूत होते हैं. (रिपोर्ट और फोटो- संदीप गुसाई/ नैनीताल)
1/7
सीमेंट से भी मजबूत हैं मिट्टी के घर
2/7
नेचुरल हाउस
TRENDING NOW
3/7
नैनीताल में ट्रेनिंग
4/7
विदेशी ले रहे हैं ट्रेनिंग
5/7
किफायती घर
6/7