अब एक मिस्डकॉल से पता करें FASTag का बैलेंस, नहीं होगी कोई टेंशन
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 20, 2020 09:37 AM IST
केंद्र सरकार ने हाल ही में टोल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों में FASTag को अनिवार्य कर दिया है. FASTag को लगाने के बाद अब आपको लंबे-लंबे जाम से मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में अगर आप सफर से पहले ये सुनिश्चित हो लें कि आपके फास्टैग में बैलेंस है या नहीं. तो आपको बिल्कुल भी परेशान नहीं होना पड़ेगा. आइए आज हम आपको बताते हैं कि कैसे एक मिस्ड कॉल से आप अपने फास्टैग का बैलेंस (fastag balance check) पता लगा सकते हैं.