दिल्ली की 7 मंडियों में लागू हुई ऑड-ईवन व्यवस्था, जानिए कब मिलेंगे सब्जी और फल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Apr 15, 2020 01:38 PM IST
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली की 7 थोक मंडियों में ऑड-ईवन (Odd-Even Scheme) नीति को लागू करने का ऐलान किया है. इस संबंध में सरकार की ओर से मंडी संघों के सदस्यों के साथ बैठक भी की गई है. इन मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) बनाए रखने के लिए दिल्ली सरकार ने फलों और सब्जियों (Fruits and vegetables) की मंडियों के लिए अलग-अलग समय पर खोलने और कूपन के जरिए मंडी में प्रवेश करने जैसे कई कदम उठाए हैं. दिल्ली सरकार ने इन बाजारों में सरकार के आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विकास सचिव के नेतृत्व में 4 विशेष कार्य बल और 7 नोडल अधिकारियों का गठन किया है.
1/5
दिल्ली की सात मंडियों में लागू होगी व्यवस्था
दिल्ली में 7 मंडियां हैं. इसमें पांच फल, सब्जियां, मछली और मुर्गे के सामानों की हैं और दो मंडियां (नजफगढ़ और नरेला में) खास तौर पर सब्जियों के लिए हैं. इन थोक मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने और लोगों की भीड़ को कम करने के लिए ऑड-ईवन नीति लागू किया गया है. ऑड-ईवन नीति के तहत 0, 2, 4, 6 और 8 अंकों के साथ आने वाली तारीखों को सम संख्या वाले-प्लेटफार्म पर समाप्त होने वाले प्रत्येक शेड पर बिक्री करने की अनुमति मिलेगी और ऑड नंबर 1, 3, 5, 7 व 9 तारीख के साथ विषम-प्लेटफॉर्म पर समाप्त होने वाले प्रत्येक शेड में बिक्री की अनुमति मिलेगी.
2/5
मंडियों की टाइमिंग को बदला गया
सरकार ने इन थोक मंडियों के समय में बदलाव का निर्देश दिया है. सब्जी मंडी सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक खुली रहेगी. फलों के लिए मंडी दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी. इन बाजारों में प्रवेश केवल कूपन के माध्यम से किया जा सकता है. दिल्ली सरकार ने इन बाजारों पर निगरानी रखने के लिए 7 नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है.
TRENDING NOW
3/5
सरकार ने मॉनिटरिंग के लिए बनाई नीति
दिल्ली सरकार की ओर से ऑड-ईवन नीति को लागू करने और कामकाज पर नियमित नजर रखने के लिए 4 विशेष टास्क फोर्स का गठन किया है. सरकार के मुताबिक दिल्ली कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विकास सचिव समग्र निगरानी के लिए जिम्मेदार होंगे. यदि सरकार के आदेशों का कोई उल्लंघन होता है, तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
4/5
नई फसल आना शुरू हुई
5/5