बिना राशनकार्ड वालों को भी आज से मिलेगा मुफ्त राशन,जानिए सरकार ने क्या किए हैं इंतजाम
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Apr 07, 2020 10:04 AM IST
देश में कोरोवा वायरस (coronavirus outbreak in india) के खतरे को ध्यान में रखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में आम लोगों को कम से कम मुश्किल हो इसके लिए दिल्ली सरकार लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है. दिल्ली में मंगलवार 7.4.2020 से ऐसे 10 लाख लोगों को फ्री में राशन मिल सकेगा जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं. दिल्ली सरकार (Delhi government) की ओर से ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड (Ration card)नहीं हैं उनको मुफ्त राशन (Free ration) देने के लिए 421 स्कूलों में इंतजाम किए गए हैं. जिनके पास राशन कार्ड नहीं है ऐसे प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा, अभी 10 लाख लोगों के लिए राशन का इंतजाम किया गया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक अगर जरूरत पड़ी तो और राशन की व्यवस्था की जाएगी.
1/5
71 लाख कार्ड धारकों को मिल रहा है राशन
दिल्ली में 71 लाख लोग कार्ड धारक हैं, उन सभी लोगों को 7.5 किलो राशन दिया जा रहा है. सरकार की ओर से अपील की गई है कि किसी को राशन लेने के लिए होड़ मचाने की जरूरत नहीं है. एक दिन में आप थोड़े-थोड़े लोग आइए, ताकि सभी को आसानी से राशन मिल जाए. राशन का वितरण तब तक किया जाएगा, तब तक एक-एक व्यक्ति को नहीं मिल जाता है. राशन खत्म हो भी गया, तो केंद्र सरकार से और राशन लिया जाएगा. सरकार ने लोगों से राशन लेने के लिए भीड़ न लगाने की अपील की है.
2/5
बिना राशन कार्ड के ऐसे मिलेगा राशन
दिल्ली सरकार ने ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी फ्री राशन देने का ऐलान किया है. जिन लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया हुआ है लेकिन उनका अब तक कार्ड नहीं बना है, ऐसे लोगों के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर एक फार्म बना कर डाला गया है. आप वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं. सरकार ने कहा कि पंजीकरण की जरूरत इसलिए है, क्योंकि बिना पंजीकरण के राशन बांटते हैं, तो एक ही व्यक्ति कई बार आकर राशन ले सकता है. जिन लोगों को राशन मिल गया है, उनको रोकने के लिए सिर्फ यह पंजीकरण कराया जा रहा है. दिल्ली सरकार ने अपील की है कि बिना राशन कार्ड वाले लोग वेबसाइट पर जाकर इस फार्म को खुद भी भर सकते हैं. इसके अलावा, जितने भी पढ़े-लिखे या समर्थ हैं, वे अपने आसपास के गरीब लोगों के फार्म भरवा दें. उम्मीद है कि बुधवार या बृहस्पतिवार से आप लोगों को भी राशन मिलना शुरू हो जाएगा. प्रत्येक व्यक्ति को 5-5 किलोग्राम राशन मुफ्त में दिया जाएगा.
TRENDING NOW
3/5
सातों दिन बांटा जाएगा राशन
लॉकडाउन की स्थिति में दिल्ली सरकार ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है. सरकार ने सभी सरकारी राशन की दुकानों पर सातों दिन राशन बांटने का ऐलान किया है. सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को अप्रैल 2020 के महीने में 50 प्रतिशत अधिक राशन मुफ्त देने के लिए खाद्य और नागरिक आपूर्ति (एफएंडएस) विभाग और दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी ) द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा भी की है.
4/5
सांसदों और विधायकों की लगाई ड्यूटी
5/5