इस वीकेंड मिलेगा एंटरटेनमेंट का पूरा डोज, बड़े पर्दे और OTT पर धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और वेब सीरीज
Written By: कुमार सूर्या
Fri, Jul 08, 2022 05:25 PM IST
Movie release this week: अगर आप भी वीकेंड पर घर में बैठकर फिल्में देखने के शौकीन हैं, तो यह हफ्ता आपके लिए काफी खास होने वाला है. इस हफ्ते बड़े पर्दे से लेकर OTT प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं. मॉर्वल के दीवानों के लिए Thor: Love and Thunder और एक्शन फिल्मों के शौकीनों के लिए विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज 2 सिनेमा हॉल में दस्तक देने वाली है. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कई सारी रिलीज हैं. आइए देखते हैं इस हफ्ते रिलीज होने वाली सभी फिल्मों की लिस्ट.
1/5
थॉर: लव एंड थंडर (Box Office)
2/5
खुदा हाफिज 2 (Box Office)
TRENDING NOW
3/5
मॉडर्न लव : हैदराबाद (Amazon Prime)
4/5