Box Office: बॉक्स ऑफिस पर Rocketry की धूम, दूसरे दिन हुई दोगुनी कमाई, जानें बाकी फिल्मों का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jul 03, 2022 01:39 PM IST
Bollywood Box Office Collection 2022: आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्ट (Rocketry The Nambi Effect) और आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म राष्ट्र कवच ओम इस हफ्ते रिलीज होने वाली बड़ी फिल्में रही हैं. इन दोनों ही फिल्मों से फैंस को खासी उम्मीदें है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्मों की शुरुआती धीमी रही है. वहीं जुग जुग जियो पिछले हफ्ते से लगातार ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है. आइए एक नजर डालते हैं शनिवार तक रिलीज फिल्मों के हुए कलेक्श पर...(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
1/4
रॉकेट्री
आर माधवन (R Madhavan) की फिल्म रॉकेट्री (Rocketry) ने दूसरे दिन जबरदस्त कमाई की है. पहले दिन 75 लाख कमाने वाली 'रॉकेट्री' ने शनिवार को 100 परसेंट की बढ़ोतरी के साथ 1.5 करोड़ रुपये का बिजनस किया है. आर माधवन की एक्टिंग का ही नहीं बल्कि इस फिल्म में उनके डायरेक्शन का भी खूब तारीफ की जा रही है.(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
2/4
ओम
निर्देशक कपिल वर्मा की फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ के कलेक्शन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. शुक्रवार को 1.51 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म ‘राष्ट्रकवच ओम’ ने शनिवार को करीब 2.20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. आदित्य रॉय कपूर और संजना सांघी की फिल्म 'राष्ट्र कवच ओम' दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आ रही है. यही वजह है कि फिल्म की कमाई में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
TRENDING NOW
3/4
जुग जुग जियो
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि भारत में भी फिल्म की अच्छी कमाई हो रही है. नई फिल्मे रिलीज होने के बाद भी 'जुग जुग जियो' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है. 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' और 'राष्ट्र कवच: ओम' की रिलीज से जुग जुग जियो को अब तक कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
4/4