फिर 80 रुपए के आसपास पहुंच सकता है पेट्रोल! जानिए क्या है वजह
कच्चे तेल की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला है. इसका कारण सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको की यूनिट पर ड्रोन हमला है. हमले के बाद कंपनी ने कच्चे तेल का उत्पादन घटाने का ऐलान किया है.
क्रूड में तेजी का असर भारत में 15 दिन बाद पड़ने की आशंका है.
क्रूड में तेजी का असर भारत में 15 दिन बाद पड़ने की आशंका है.
कच्चे तेल की कीमतों में अचानक उछाल देखने को मिला है. इसका कारण सऊदी अरब की कंपनी सऊदी अरामको की यूनिट पर ड्रोन हमला है. हमले के बाद कंपनी ने कच्चे तेल का उत्पादन घटाने का ऐलान किया है. इससे विदेशी बाज़ार में ब्रेंट क्रूड का भाव 68 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है. इसमें और बढ़ोतरी की आशंका है.
6 रुपये प्रति लीटर चढ़ सकती हैं कीमत
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड में तेजी का असर भारत में 15 दिन बाद पड़ने की आशंका है. यानि अक्टूबर की शुरुआत तक पेट्रोल के रेट में 6 रुपए तक बढ़ोतरी संभव है.
कोटक ने एक रिपोर्ट में कथा था कि कच्चे तेल के दाम उछलने से भारत की तेज मार्केटिंग कंपनियां डीजल और गैसोलीन के दाम में 5 से 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती हैं.
TRENDING NOW
$80/बैरल तक जाएगा क्रूड
केडिया कमोडिटी के अजय केडिया ने बताया कि सऊदी अरामको पर ड्रोन हमले के बाद रोज़ाना 5.7 मिलियन बैरल की सप्लाई प्रभावित हो रही है जो कि दुनिया की कुल सप्लाई का 5% है. सप्लाई प्रभावित होने से कच्चे तेल की कीमतों में आगे और उछाल आने की संभावना है.
अक्टूबर में ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम $80/बैरल तक जा सकता है. वहीं, एक अन्य एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में ब्रेंट क्रूड का दाम $78-80/प्रति बैरल तक जा सकता है.
04:05 PM IST