महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, तेल कंपनियों ने फिर बढ़ाए दाम, जानिए क्या है आज का भाव
Petrol Price Hike Today: एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई.
एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम ने दिया झटका (फोटो: PTI)
एक दिन की राहत के बाद एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम ने दिया झटका (फोटो: PTI)
एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि दर्ज की गई. दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में फिर पेट्रोल 15 पैसे और कोलकाता में 14 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. हालांकि, बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया था.
डीजल के दाम में दिल्ली में 16 पैसे, कोलकाता और मुंबई में 17 पैसे जबकि चेन्नई में 18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे फिलहाल पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना नहीं दिख रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चार महानगरों में ये रहे पेट्रोल डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.15 रुपये, 73.25 रुपये, 76.79 रुपये और 73.87 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.33 रुपये और 68.12 रुपये प्रति लीटर, 69.47 रुपये और 70.09 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
01:05 PM IST