पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर तेजी, जानिए कहां पहुंचे दाम
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में आठ पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं.
पेट्रोल - डीजल के दामों में फिर वृद्धि (फाइल फोटो)
पेट्रोल - डीजल के दामों में फिर वृद्धि (फाइल फोटो)
पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल के दाम में छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई. डीजल के भाव दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में सात पैसे जबकि मुंबई में आठ पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं. तीन दिनों में देश की राजधानी में पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल के दाम में 38 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
यहां पहुंचे दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 71.35 रुपये, 73.45 रुपये,
76.99 रुपये और 74.08 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल की कीमतें भी बढ़कर क्रमश: 66.55 रुपये और 68.34 रुपये प्रति लीटर, 69.71 रुपये और 70.32 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.
लगातार बढ़ रहे हैं दाम
शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत में उछाल रहा. गुरुवार को पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर का उछाल आया था. बुधवार को कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ था. उससे पहले की बात करें तो 14 फरवरी से लगातार कीमत में बढ़ोतरी हो रही है. इस हफ्ते पेट्रोल की कीमत 53 पैसे तक और डीजल की कीमत में 50 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी देखी गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अमेरिका में बढ़ा भंडार
अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की रिपोर्ट के बाद कीमतों में नरमी आई है. हालांकि ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल के करीब बना हुआ था. बाजार के जानकारों की माने तो पेट्रोल और डीजल के दाम में अभी और वृद्धि हो सकती है, क्योंकि पिछले करीब दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के भाव में पांच-छह डॉलर प्रति बैरल का इजाफा हुआ है.
12:46 PM IST