LIVE TV
ZEE Business Hindi
ZEE BUSINESS
Switch to English   Switch to English
Live TV
Live TV
  • भारत
  • गैलरी
  • कारोबार
  • जॉब्स
  • पर्सनल फाइनेंस
  • शेयर बाजार
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑटो
  • स्मॉल बिजनेस
  • बैंकिंग
  • रेलवे
  • एविएशन
  • इकोनॉमी
होम » भारत

पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर दिया झटका, आज इतने बढ़ गए दाम

Crude Oil के दाम बढ़ने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर 69 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है.

  • Twitter
  • Facebook
  • Linkedin
  • whatsapp

आज फिर इतने बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम (फोटो: zeenews)

Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Fri, Jan 11, 2019
09:54 am
नई दिल्‍ली
ट्रेंडिंग न्यूज़
Petrol Diesel Price Hike Today पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर दिया झटका, आज इतने बढ़ गए दाम

पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है. क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. दिल्ली में पेट्रोल का भाव फिर 69 रुपये लीटर से ऊपर चला गया है.

ये रहे चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 69.07 रुपये, 71.20 रुपये, 74.72 रुपये और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. चारों महानगरों में डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 62.81 रुपये, 64.58 रुपये, 65.73 रुपये और 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और चेन्नई में 20 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई. वहीं, डीजल की कीमतें दिल्ली और कोलकाता में 28 पैसे, जबकि मुंबई और चेन्नई में 30 पैसे प्रति लीटर बढ़ाई गई हैं.

NCR में ये रहे आज के भाव
दिल्ली-एनसीआर स्थित नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में पेट्रोल क्रमश: 69.24 रुपये, 69.11 रुपये, 70.48 रुपये और 70.27 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इन चारों शहरों में डीजल क्रमश: 62.42 रुपये, 62.28 रुपये, 63.24 रुपये और 63.03 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा है.

Delhi: Petrol and diesel prices at Rs 69.07/litre (increase by Rs 0.19) & Rs 62.81/litre (increase by Rs 0.28) respectively. pic.twitter.com/WEoOAI3eOa

— ANI (@ANI) January 11, 2019

प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
देश कुछ अन्य प्रमुख शहर, चंडीगढ़, लखनउ, पटना, रांची, भोपाल और जयपुर में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 65.32 रुपये, 69.11 रुपये, 73.22 रुपये, 68.18 रुपये, 72.10 रुपये और 69.85 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. इन छह शहरों में डीजल के भाव क्रमश: 59.82 रुपये, 62.31 रुपये, 66.08 रुपये, 63.97 रुपये, 64.04 रुपये और 65.18 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

7 जनवरी से बढ़ने लगी कीमतें  
आपको बता दें 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. दो और तीन जनवरी को कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ, लेकिन चार जनवरी को 21 पैसे और फिर 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर पेट्रोल सस्ता हुआ. इसके बाद छह जनवरी को कीमत स्थिर रहीं, जबकि 7 जनवरी को कीमतें पहली बार बढ़ी. इसके बाद 8 और 9 जनवरी को पेट्रोल और डीजल पुराने स्तर पर ही बने रहे.

वीडियों में देखें कितनी बढ़ गई मारुति की कारों की कीमतें

आने वाले दिनों में और महंगे हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
पिछले कुछ दिनों में क्रूड ऑयल की कीमत में एक बार फिर तेजी से इजाफा हुआ है. 25 दिसंबर 2018 को 50 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंचने वाला ब्रेंट क्रूड इस समय करीब 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार कर गया है. ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और तेजी देखने को मिल सकती है.

TAGS:
पेट्रोल-डीजल Petrol-Diesel Petrol price today
ट्रेंडिंग न्यूज़
Petrol Diesel Price Hike Today पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने फिर दिया झटका, आज इतने बढ़ गए दाम

Latest News

Airtel से इसी महीने हट सकता है भारतीय कंपनी का टैग, जानें क्या है वजह

Apple ला सकती है पूरी तरह वायरलेस iPhone, अगले साल पांच फोन पेश करेगी!

Jawa मोटरसाइकिल की डिलीवरी कुछ डीलर कर रहे सिर्फ 10 दिनों में!, वेटिंग काफी घटी

Petrol और Diesel के दाम में आ सकती है तेजी, क्रूड ऑयल में फिर उछाल का रुख

WhatsApp पर आपको किसी ने ब्लॉक तो नहीं कर दिया! ऐसे समझें

बॉक्स ऑफिस पर छाई 'पानीपत', सिर्फ दो दिन में इतना हुआ कलेक्शन

NSC: नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में मिलता है गारंटी रिटर्न, इनकम टैक्स छूट का भी फायदा

विदेशी निवेशकों को नहीं पसंद आ रहा भारतीय बाजार, दिसंबर महीने में की 244 करोड़ की निकासी

Android स्मार्टफोन यूजर हो जाएं सावधान, ये वायरस ले रहा आपके फोन से स्क्रीनशॉट

सोना एक सप्ताह में 420 रुपये सस्ता हुआ, जानिए क्या हो गए रेट

Follow us on

zeebiz
zeebiz

Partner Sites

  • Zee News
  • Hindi News
  • Marathi News
  • Bengali News
  • Tamil News
  • Malayalam News
  • DNA
  • WION
Copyright © Zee Media Corporation Ltd. All rights reserved