पेट्रोल आज फिर 9 पैसे महंगा, डीजल में भी 16 पैसे की बढ़ोतरी
दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 83.49 रुपये प्रति लीटर तो मुंबई में डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर पर पहुंची
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा जारी है. रविवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी दिल्ली में रविवार को पेट्रोल की कीमत 83.49 रुपये प्रति लीटर हो गईं. शनिवार को यहां पेट्रोल की कीमत 83.40 रुपए प्रति लीटर थी. वहीं दिल्ली में रविवार को डीजल का दाम 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ 74.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया.
मुंबई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत रविवार को 90.84 रुपए प्रति लीटर हो गईं. वहीं डीजल में 17 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके बाद आर्थिक राजधानी मुंबई में रविवार को डीजल की कीमत 79.40 रुपये प्रति लीटर हो गई है. शनिवार को यहां डीजल का दाम 79.23 रुपए था.
इसी तरह कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 9 पैसे बढ़कर पेट्रोल की कीमत 85.30 रुपए प्रति लीटर हो गई, जबकि डीजल का दाम 16 पैसे बढ़कर 76.64 रुपए प्रति लीटर हो गया. कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 85.21 रुपए प्रति लीटर थी, जबकि डीजल का दाम 76.48 रुपए प्रति लीटर था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में टैक्स सबसे कम है
भारत कच्चे तेल का तीसरा सबसे बड़ा आयातक है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों की वजह से यहां कीमतें प्रभावित हो रही हैं. आधे से अधिक देशों में ब्रेंट को तेल कीमतों का मानक माना जाता है. दिल्ली के ईंधन के दाम सबसे कम हैं क्योंकि यहां कर की दर निचले स्तर पर है. मुंबई में ईंधन पर बिक्री कर और वैट की दर सबसे अधिक है.
10:42 AM IST