दशहरे पर तेल कंपनियों ने दिया तोहफा, घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज का भाव
तेल की बढ़ती कीमतों से जूझ रहे लोगों के लिए दशहरे का दिन कुछ राहत लेकर आया. हालांकि यह राहत इतनी मामूली है.
दशहरे के मौके पर देशवासियों को तोहफा.
दशहरे के मौके पर देशवासियों को तोहफा.
दशहरे के मौके पर देशवासियों को तेल कंपनियों ने तोहफा दिया है. शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत देखने को मिली है. पेट्रोल की कीमतों में 24 पैसे और डीजल में 10 पैसे की गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट के साथ ही दिल्ली में पेट्रोल के दाम 82.83 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 75.48 रुपये प्रति लीटर हो गए.
इससे पहले, गुरुवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली कटौती दर्ज की गई थी. दिल्ली में पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 11 पैसे सस्ता किया गया था. तेल निर्यात पर अंतरराष्ट्रीय असर को देखते हुए तेल कंपनियों ने शुक्रवार को तेल के दामों में 24 पैसे तक की कटौती की. मुंबई में पेट्रोल के दाम 87.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 79.13 रुपये प्रति लीटर हो गए.
तीन दिन से मिल रही राहत
पेट्रोल-डीजल के दामों में पिछले तीन दिन से राहत जारी है. शुक्रवार, गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की गई. वहीं, बुधवार को कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी. कीमतों में अंतिम बार बढ़ोतरी बीते मंगलवार (16 अक्टूबर) को देखने को मिली थी. मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे/लीटर की बढ़ोतरी के बाद 82.83 रुपये प्रति लीटर हो गया था, वहीं, डीजल के दामों में भी 23 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. इसके बाद दिल्ली में डीजल के दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर हो गए थे.
TRENDING NOW
आपको बता दें, सरकार ने आम आदमी को महंगे तेल में राहत देते हुए 5 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 1.50 रुपये तक की कटौती की थी और तेल कंपनियों की तरफ से 1 रुपये की कटौती की गई थी, जिसके बाद आम आदमी को 2.50 रुपए की राहत मिली थी.
पेट्रोल-डीजल के दाम में हमारा हस्तक्षेप नहीं: प्रधान
बीते मंगलवार को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा था कि सरकार पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य निर्धारण में हस्तक्षेप नहीं करती है. पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नियंत्रण मुक्त किए जा चुके हैं. इस व्यवस्था में तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के हिसाब से पेट्रोलियम पदार्थों के दाम तय करतीं हैं.
22 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल पंप डीलर की हड़ताल
22 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजधानी में सभी 400 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. दिल्ली सरकार द्वारा राज्य में पेट्रोल, डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) कम नहीं करने के विरोध में यह फैसला किया गया है. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. एसोसिएशन का कहना है, "दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप हैं जिनमें साथ ही सीएनजी पंप भी जुड़े हैं. ये सभी पेट्रोल पंप 22 अक्टूबर को प्रात: छह बजे से लेकर अगले दिन 23 अक्टूबर 2018 को प्रात: पांच बजे तक बंद रहेंगे."
09:23 AM IST