लगातार चौथे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें दिल्ली-मुंबई में आज का भाव
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद बीते शुक्रवार को देश की जनता को तेल के दामों में थोड़ी सी राहत मिली थी.
पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन मंगलवार को वृद्धि हुई. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में फिर तेजी आ गई है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे की वृद्धि के साथ 82.26 रुपये प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल का दाम 29 पैसे बढ़कर 74.11 रुपये प्रति लीटर हो गया.
कोलकाता में पेट्रोल मंगलवार को 84.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 75.96 रुपये प्रति लीटर बिकने लगा. पेट्रोल के दाम में 22 पैसे और 29 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल का दाम 23 पैसे की वृद्धि के साथ 87.73 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 77.68 रुपये प्रति लीटर हो गया.
चेन्नई में पेट्रोल का दाम 24 पैसे बढ़कर 85.50 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 31 पैसे की वृद्धि के साथ 78.35 रुपये प्रति लीटर हो गया. ब्रेंट क्रूड का दिसंबर वायदा अनुबंध मंगलवार को इंटरकॉन्टिनेंटल एक्सचेंज यानी आईसीई पर 0.34 डॉलर यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 83.31 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था. वहीं न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज यानी नायमैक्स पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 74.59 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ था.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
5 अक्टूबर को मिली थी राहत
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के ऐलान के बाद बीते शुक्रवार को देश की जनता को तेल के दामों में थोड़ी सी राहत मिली थी. दिल्ली में पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी घटने के बाद इसकी कीमत 81.50 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. वहीं, डीजल की कीमतों में भी कटौती हुई थी, जिससे शुक्रवार को दिल्ली में डीजल 72.95 रुपये प्रति लीटर हो गया था. वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में लगभग 3 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे बीते शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल की कीमत 86.97 रुपये प्रति लीटर हो गई थी. जबकि डीजल की कीमत 77.45 रुपये प्रति लीटर हो गई थी.
(इनपुट एजेंसी से)
10:37 AM IST