पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी को बोरिया बिस्तर बांधने के आदेश, 24 घंटे के अंदर छोड़ना होगा देश
Pakistani High Commissioner: भारत ने पाकिस्तानी हाई कमिशन में काम कर रहे एक व्यक्ति को अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है. इसके साथ ही 24 घंटे के अंदर देश छोड़ने के आदेश दिए हैं.
)
08:21 PM IST
Pakistan High Commissioner: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान पर राजनायिक स्तर पर भारत का एक्शन जारी है. भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी को भारत में अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया है. अधिकारी को 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है. अधिकारी अपने आधिकारिक दर्जे के विरूप गतिविधियों में शामिल था, जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश
विदेश मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 'भारत सरकार ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तानी हाई कमिशन में काम करने वाले एक पाकिस्तानी अधिकारी को "अवांछित व्यक्ति" घोषित किया है. इस कदम को इस कारण उठाया है, क्योंकि यह अधिकारी भारत में अपनी पद की गरिमा के खिलाफ गतिविधियों में शामिल पाया गया था. उस अधिकारी को अगले 24 घंटे के अंदर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. इस मामले में आज पाकिस्तानी उच्चायोग के कार्यवाहक प्रमुख को एक आपत्ति पत्र भी सौंप दिया गया है.'
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्शन
विदेश मंत्रालय के मुताबिक पाकिस्तानी हाई कमिशन को यह भी कड़ाई से सुनिश्चचित करने के लिए कहा गया है कि कोर् भी पाकिस्तानी डिप्लोमेट या अधिकारी किसी भी तरह से अपने विशेषाधिकारों और पद का दुरुपयोग न करें. यह निष्कासन यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और कई अन्य लोगों की पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तारी के बाद हुआ है. यह गिरफ्तारी भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान के हमलों के प्रयास के जवाब में देश में जासूसी नेटवर्क पर कार्रवाई के दौरान की गई थी.
पंजाब पुलिस ने किया था जासूसी नेटवर्क का भांडाफोड़
TRENDING NOW
)
ये तो कमाल हो गया, इस शेयर में 36% की आएगी तेजी, ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट बढ़ाने के साथ दी खरीदारी की राय
)
एक छोटी सी लापरवाही और हाईवे पर टूकड़ों में बिखर जाता है कार का Tyre, कहीं आप तो नहीं करते ये सेम गलती
)
एक या दो नहीं, पूरी 46 जगह से आपकी कमाई पर नजर रखता है Income tax department! जरा सी भी हुई चूक तो आएगा नोटिस
)
अहमदाबाद विमान हादसे की PHOTOS: कैसे उड़ान भरते ही क्रैश हुआ Air India AI-171, आग का गुबार, काला धुआं...
)
एक 45% तो दूसरा देगा 46% का बंपर रिटर्न, मार्केट से पीटना है पैसा तो नोट कर लीजिए इन दो बिगबुल स्टॉक्स के नाम
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
13 मई को इससे पहले भी एक पाकिस्तानी राजनयिक को देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर 'पर्सोना नॉन ग्रेटा' (अवांछित व्यक्ति) घोषित कर देश छोड़ने के लिए कहा गया था. विदेश मंत्रालय ने बताया था कि यह अधिकारी नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत था और उसकी गतिविधियां उसकी आधिकारिक स्थिति के अनुरूप नहीं थीं. सरकार ने उसे 24 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया था. इससे पहले, पंजाब पुलिस को भी जासूसी गतिविधियों से जुड़े एक महत्वपूर्ण नेटवर्क को उजागर करने में बड़ी सफलता मिली थी.
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी साझा करते हुए बताया था कि एक महत्वपूर्ण सफलता में मलेरकोटला पुलिस ने नई दिल्ली स्थित उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी से जुड़ी जासूसी गतिविधियों में कथित संलिप्तता के लिए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
IANS के इनपुट के साथ
08:21 PM IST