'ऑपरेशन सिंदूर' में दुनिया ने देखा 'मेड इन इंडिया' हथियारों का दम, 'न्यू एज वॉर फेयर' में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की- पीएम मोदी
Operation Sindoor: पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया देख रही है 21वीं सदी के युद्ध में 'मेड इन इंडिया' डिफेंस इक्विपमेंट का समय आ चुका है.
)
08:53 PM IST
Operation Sindoor: भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालातों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देश को संबोधित किया. राष्ट्र के नाम संबोधन पीएम मोदी ने कहा, हमने 'न्यू एज वॉर फेयर' में अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की. 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के दौरान हमारे 'मेड इन इंडिया' हथियारों की प्रमाणिकता सिद्ध हुई. पीएम मोदी ने कहा, आज दुनिया देख रही है 21वीं सदी के युद्ध में 'मेड इन इंडिया' डिफेंस इक्विपमेंट का समय आ चुका है.
जिस तरह पाकिस्तान की सरकार और उनकी सेना जिस तरह आतंकवाद को पानी और खाद दे रहे हैं तो एक दिन वो ही आतंकवाद उसे खत्म कर देगा. जब तक वो टेरर फ्री इंफ्रा खत्म नहीं करते तब तक पाकिस्तान आगे नहीं बढ़ पाएगा. टेरर और टेररिस्ट एक साथ नहीं चल सकते.
ये भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'देश का पराक्रम बेटियों को समर्पित, ऑपरेशन सिंदूर असीम शौर्य का प्रतीक'- पीएम मोदी
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा भारत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा. हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है. ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है. अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे.
टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता. मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी. प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है. शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है. मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है. जरूरत पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है. पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है. मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं.
08:53 PM IST