कुछ आसान सवालों के जवाब दीजिए और देखिए चंद्रयान-2 की लैंडिंग PM मोदी के साथ
सरकार में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरू किए गए पोर्टल MyGov और इसरो ने मिलकर एक ऑनलाइन क्विज की शुरुआत की है.
क्विज में भाग लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है (फोटो- twitter @narendramodi).
क्विज में भाग लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है (फोटो- twitter @narendramodi).
सरकार में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाने के लिए शुरू किए गए पोर्टल MyGov और इसरो (ISRO) ने मिलकर एक ऑनलाइन क्विज की शुरुआत की है, जिसमें सही जवाब देकर आप पीएम नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देख सकेंगे. इस बारे में इसरो और खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा है, 'आप भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के बारे में कितना जानते हैं. MyGov पर इस रोचक क्विज में भाग लीजिए. जो लोग अच्छा स्कोर करेंगे, उन्हें इसरो के बेंगलुरू सेंटर में चंद्रयान की लाइव लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा.'
How much do you know about India’s space programme?
— Narendra Modi (@narendramodi) August 16, 2019
Take part in this interesting Quiz on MyGov.
Young friends who score well will get an opportunity to witness the landing of Chandrayaan-2 on the Moon, from the ISRO Centre, Bengaluru! https://t.co/i7zYfyuWQG
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि क्विज में बढ़िया स्कोर करने वाले बेंगलुरू में उनके साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखेंगे. हालांकि इसरो ने अपने ट्वीट में इस बात का खुलासा किया. इसरो ने लिखा, '(क्विज में) भाग लीजिए और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग का लाइव प्रसारण देखने का मौका पाइए.'
#ISRO
— ISRO (@isro) August 16, 2019
Just 4 days left !
Participate & get a chance to watch the landing of #Chandrayaan2 on the Moon live along with Honorable Prime Minister @narendramodi !
Details of the quiz at https://t.co/CuwpQpFSge pic.twitter.com/r8FwXwUBTx
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस क्विज में भाग लेने की अंतिम तारीख 20 अगस्त है. क्विज में कुल 20 सलाव होंगे. हर सवाल के लिए एक नंबर दिया जाएगा और आपके पास कुल 600 सेकेंड का समय होगा. सबसे अधिक स्कोर करने वाले व्यक्ति को पीएम के साथ चंद्रयान-2 की लैंडिंग देखने का मौका मिलेगा. अगर एक से अधिक लोग मैक्सिमम स्कोर करते हैं, तो जिन्होंने कम समय में स्कोर किया है उन्हें ये मौका मिलेगा. अगर आपको कोई सवाल कठिन लग रहा है तो उसे स्किप कर सकते हैं और बाद में उसका जवाब दिया जा सकता है.
क्विज में भाग लेने के लिए मायगव पर पर्सनल एकाउंट होना जरूरी है. एक व्यक्ति क्विज में केवल एक बार ही भाग ले सकता है. क्विज एक बार शुरू होगी तो उसे रोका नहीं जा सकता है. क्विज में भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिसे मायगव क्विज प्लेटफार्म के डाउनलोड सेक्शन से डाउनलोड किया जा सकता है. क्विज के बारे में अधिक जानकारी लेने और पार्टिसिपेट करने के लिए यहां क्लिक करें.
07:26 PM IST