जानिए दुनिया के सबसे धनवान मंदिर तिरुपति बालाजी में दानदाताओं के विशेषाधिकार, इन पैसों का होता क्या है?
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान या तिरुपति बालाजी मंदिर दुनिया का सबसे धनी मंदिर है और किसी भी दूसरे मंदिर के मुकाबले यहां सबसे अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं.
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान में एक लाख रुपये से अधिक दान देने वालों को कुछ विशेषाधिकार भी मिलते हैं (फोटो- पीटीआई).
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान में एक लाख रुपये से अधिक दान देने वालों को कुछ विशेषाधिकार भी मिलते हैं (फोटो- पीटीआई).
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान (TTD) या तिरुपति बालाजी मंदिर दुनिया का सबसे धनी मंदिर है और किसी भी दूसरे मंदिर के मुकाबले यहां सबसे अधिक भक्त दर्शन के लिए आते हैं. इस मंदिर को दान करने के लिए लोग तैयार रहते हैं और कई लोगों ने तो तिरुपति बालाजी को अपने कारोबार में कुछ प्रतिशत की हिस्सेदारी दे रखी है और प्रॉफिट का उतना हिस्सा वे हर साल मंदिर को दान देते हैं.
अगर आप भी तिरुमाला तिरुपति देवस्थान को दान देना चाहते तो इस लिंक पर क्लिक करके सीधे मंदिर की वेबसाइट के ई-हुंडी पेज पर जा सकते हैं. यहां आपको अपना नाम, पता, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर, दान की धनराशि और दान की वजह बतानी होगी. दान की वजह में वेबसाइट पर कुछ विकल्प दिए गए हैं, जिनमें पहली सैलरी, जन्मदिन, शादी की सालगिरह, त्यौहार, स्वास्थ्य और विशेष उपलब्धि शामिल हैं.
दानदाताओं को विशेषाधिकार
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान में एक लाख रुपये से अधिक दान देने वालों को कुछ विशेषाधिकार भी मिलते हैं. हालांकि एक लाख से कम दान करने वालों को इनकम टैक्स में छूट का प्रमाणपत्र मिलेगा. इससे अधिक दान करने वालों को सुपथ के माध्यम से दर्शन, आवास, महाप्रसाद, दुपट्टा और ब्लाउज का कपड़ा और गोल्ड तथा सिलवर मेडल जैसी विशेष सुविधाएं मिलती हैं.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
जी बिजनेस: लाइव टीवी यहां देखें :
तिरुमाला तिरुपति देवस्थान से जुड़े ट्रस्ट
मंदिर से जुड़े ट्रस्ट में श्री वेंकटेश्वर अन्न प्रसादम ट्रस्ट, श्री बालाजी आरोग्यवर प्रसादिनी योजना, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ सर्जरी रिसर्च एंड रीहैबिलिटेशन फॉर डिसएबल्ड ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर सर्व श्रेयस ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर प्राण दान ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर गोसंरक्षण ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर विरासत संरक्षण ट्रस्ट, श्री श्रीनिवास शंकर नेत्रालय ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर विद्यादान ट्रस्ट और श्री वेंकटेश्वर वेद परिरक्षण ट्रस्ट शामिल हैं. मंदिर के ये ट्रस्ट निशुक्ल भोजन, आवास, निशुल्क चिकित्सा, अनाथ बच्चों को आश्रय देने, गाय की रक्षा और भारतीय संस्कृति का संरक्षण जैसे कार्य करते हैं.
07:43 PM IST