बड़ी राहत! दिल्ली में घर-घर जाकर प्याज बेचेगी सरकार
प्याज (Onion) की अचानक बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि वह लोगों के घरों पर प्याज की बिक्री सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत पिछले हफ्ते से 45 प्रतिशत बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो हो गयी है.
एक अक्टूबर को प्याज की कीमत 55 रुपए प्रति किलो थी. (Dna)
एक अक्टूबर को प्याज की कीमत 55 रुपए प्रति किलो थी. (Dna)
प्याज (Onion) की अचानक बढ़ी हुई कीमतों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया है कि वह लोगों के घरों पर प्याज की बिक्री सुनिश्चित करें. राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत पिछले हफ्ते से 45 प्रतिशत बढ़कर 80 रुपए प्रति किलो हो गयी है.
आधिकारिक आंकड़ों ने अनुसार एक अक्टूबर को प्याज की कीमत 55 रुपए प्रति किलो थी. एक बयान के अनुसार दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने प्याज की बढ़ी हुई कीमत के विषय पर बुधवार को अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
हुसैन ने एजेंसियों को भी निर्देश दिया है कि वे एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाते हुए मोबाइल वैन के द्वारा प्याज की समय पर और पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करें. उन्होंने आयुक्त से दिल्ली में प्याज की बढ़ी हुई कीमत पर नियमित निगरानी रखने और दैनिक कार्रवाई संबंधी रिपोर्ट देने को भी कहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बयान में कहा गया, “मंत्री ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आयुक्त को पिछले महीने सितंबर-अक्टूबर की भांति इस बार भी घर घर जाकर प्याज की आपूर्ति फिर से सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.” उन्होंने एजेंसियों को जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के निर्देश भी दिए हैं.
सरकार के पास प्याज़ का स्टॉक ख़त्म होने के कगार पर। खाद्य एवम आपूर्ति मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से प्याज़ के आयात को लेकर मांगी सहायता. खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के मुताबिक इस साल प्याज के उत्पादन में 40 फीसदी गिरावट आई.
09:07 AM IST