NEET UG 2022: नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में बना रिकॉर्ड, 95% उम्मीदवारों ने लिया हिस्सा, जल्द जारी होगी आंसर की
NEET UG 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लगभग 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया.
पहली बार नीट एग्जाम में हुआ यह कारनामा
पहली बार नीट एग्जाम में हुआ यह कारनामा
NEET UG 2022: नेशनल एलिजिबिलिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) का एग्जाम 17 जुलाई रविवार को आयोजित किया गया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के मुताबिक इस साल मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में लगभग 95 प्रतिशत उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. इससे पहले कभी इस परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई थी. इस एग्जाम के आंसर की को भी जल्द जारी किया जा सकता है.
एग्जाम को लेकर एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 18 लाख का आंकड़ा पार करते हुए कुल 18,72,329 उम्मीदवारों ने देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 10.64 लाख महिलाएं थीं. नीट यूजी परीक्षा भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
पहली बार नीट एग्जाम में हुआ यह कारनामा
आपको बताते चले कि यह पहली बार हुआ है जब NEET मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशनों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई. पिछले साल यानी 2021 के मुकाबले इस बार 2.5 लाख अधिक छात्रों ने इस एग्जाम में भाग लिया था. पिछले साल नीट अंडरग्रेजुएट परीक्षा 12 सितंबर को आयोजित की गई थी, जिसमें 95 प्रतिशत से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे. परीक्षा के लिए 15.44 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए, जो 3,858 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इनमें से कम से कम 8.70 लाख छात्रों ने क्वालिफाई किया था.
एडमिशन लेने के लिए एग्जाम में पास होना जरूरी
NEET-UG बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी (MBBS), बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS), बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस), और बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) और बीएससी (एच) नर्सिंग जैसे कोर्सों में एडमिशन हासिल करने के लिए नीट का एग्जाम क्वालिफाई करना जरूरी माना जाता है.
01:37 PM IST