आइब्रुफेन, पैरासिटेमॉल समेत 128 दवाओं की कीमत हुई फिक्स, यहां देखें नई कीमतें
NPPA: एमॉक्सिसिलिन (Amoxicillin) के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपये तय की गई है जबकि सेट्रिजीन (Cetirizine) की एक गोली 1.68 रुपये की होगी. वहीं आइब्रुफेन (Ibuprofen) की 400 mg वाली गोली 1.07 रुपये की अधिकतम कीमत पर बेची जा सकती है.
सरकार ने 128 दवाओं की कीमतों में किया बदलाव. (File Photo)
सरकार ने 128 दवाओं की कीमतों में किया बदलाव. (File Photo)
NPPA: दवाओं की कीमतों पर नजर रखने वाले नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग ऑथोरिटी (NPPA) ने 128 एंटीबायोटिक (Antibiotics) और एंटीवायरल मेडिकेशन (antiviral medications) की कीमतें संशोधित की हैं. एनपीपीए ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इन दवाओं के लिए तय की गई अधिकतम कीमतों की जानकारी दी. इनमें एमॉक्सिसिलिन (Amoxicillin) और क्लेवुलेनिक एसिड (Clavulanic Acid) के एंटीबायोटिक इंजेक्शन, वैंकोमाइसिन (Vancomycin), दमा के रोग में इस्तेमाल होने वाली सैल्बुटेमोल (Salbutamol), कैंसर की दवा ट्रैस्टुजुमैब (Trastuzumab), दर्दनिवारक दवा आइब्रुफेन (Ibuprofen) और बुखार में दी जाने वाली पैरासिटेमॉल (Paracetamol) शामिल हैं.
दवाओं की तय की कीमत
नोटिफिकेशन के मुताबिक, एमॉक्सिसिलिन (Amoxicillin) के एक कैप्सूल की कीमत 2.18 रुपये तय की गई है जबकि सेट्रिजीन (Cetirizine) की एक गोली 1.68 रुपये की होगी. वहीं आइब्रुफेन (Ibuprofen) की 400 mg वाली गोली 1.07 रुपये की अधिकतम कीमत पर बेची जा सकती है.
ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद फौजी बन गया किसान, ट्रेनिंग ले शुरू की खेती, अब कमा रहा मोटा मुनाफा, जानिए कैसे
TRENDING NOW
ऑथोरिटी ने कहा, इस नोटिफिकेशन में शामिल शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन वाली दवाएं बनाने वाली सभी कंपनियों को सरकार की तरफ से तय कीमत (GST अतिरिक्त) पर ही अपने उत्पाद बेचने होंगे. जो भी कंपनियां निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अपनी दवाएं बेच रही थीं, उन्हें दाम में कटौती करनी होगी.
NPPA ने औषधि कीमत नियंत्रण आदेश (डीपीसीओ), 2013 के तहत 12 शेड्यूल्ड फॉर्मूलेशन की खुदरा कीमतें भी तय कर दी हैं. मधुमेह रोगियों को दी जाने वाली ग्लाइमपिराइड (Glimepiride), वोग्लीबोस (Voglibose) और मेटफॉर्मिन (Metformin) फॉर्मूलेशन वाली एक गोली के लिए कीमत 13.83 रुपये तय किया गया है. इसी तरह पैरासिटेमॉल, फेनिललीफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड, डाइफेनहाइड्रामाइन हाइड्रोक्लोराइड और कैफीन की एक गोली की खुदरा कीमत 2.76 रुपये रखी गई है.
ये भी पढ़ें- दिव्यांग शुरू कर सकेंगे अपना खुद का बिजनेस, सरकार 5% ब्याज पर देगी ₹50 लाख तक लोन, यहां करें अप्लाई
NPPA का काम
वर्ष 1997 में स्थापित NPPA औषधि उत्पादों की कीमतें निर्धारित और संशोधित करने के अलावा DPCO के प्रावधानों को लागू करने और नियंत्रित दवाओं की कीमतों पर नजर रखने का काम करता है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों के लिए जारी की जरूरी सूचना, इन ट्रेनों के बदल गए टाइम टेबल, सफर से पहले यहां कर लें चेक
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
08:13 PM IST