Noida Twin tower: दोपहर 2.30 जमींदोज हो जाएगा सुपरटेक का ट्विन टावर, गिरने से पहले बना सेल्फी स्पॉट, दूर-दूर से पहुंच रहे लोग
Noida Twin tower: आज दोपहर 2.30 बजे सुपरटेक का ट्विन टावर ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे. यह टावर 100 मीटर से ज्यादा ऊंचा है. गिरने से पहले यह दिल्ली और एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है.
Supertech twin towers blast: सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने की तैयार पूरी हो चुकी है. आज दोपहर 2.30 बजे 100 मीटर से ऊंचा यह टावर जमींदोज हो जाएगा. टावर को ढाहने की तैयारी पूरी हो चुकी है. लोगों में इस को गिराने को लेकर उत्सुकता बहुत ज्यादा है. इसीलिए दिल्ली के मयूर विहार, गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक और आसपास के इलाकों से भी लोग यहां पर पहुंचकर इस ट्विन टावर को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं. अपने मोबाइल से सेल्फी ले रहे हैं और अपने परिवार और बच्चों को भी ट्विन टावर दिखा रहे हैं.
500 मीटर के दायरे में ट्रैफिक बंद
ट्विन टावर के आस-पास 500 मीटर में ट्रैफिक को बंद रखा जाएगा. इसी के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे भी आधा घंटा बंद रहेगा. ट्विन टावर को गिराते वक्त एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रहेगी. साथ ही 55 कॉलम आइडेंटिफाई किए गए है. एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग भी की जाएगी. 28 अगस्त को ढाई बजे ब्लास्ट किया जाएगा. सुरक्षा के मद्देनजर 1400 फ्लैट्स से 7 हजार से ज्यादा लोगों को दूसरे स्थानों पर जाने को कह दिया गया है.
UP | NDRF team arrives for deployment in the area of demolition of #SupertechTwinTowers in Sector 93A
— ANI (@ANI) August 28, 2022
560 police personnel, 100 people from reserve forces, 4 Quick Response Teams are also deployed here pic.twitter.com/Zrjct7VByi
बच्चों के लिए यह एडवेंचर जैसा
टावर के गिराए जाने को लेकर आस-पास रह रहे लोगों के साथ बच्चों में काफी उत्साह है. इन नन्हें बच्चों के लिए तो यह किसी एडवेंचर से कम नहीं है. उत्तर प्रदेश के नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर के सामने पार्क में बैठा 14 वर्षीय मोहम्मद जुल्फिकार अपने दोस्तों को बता रहा है कि किस तरह विशाल ट्विन टावर रविवार को ताश के पत्तों की तरह ढह जाएंगे. सौ मीटर ऊंचे टावर को दूर से देखते हुए 10 वर्षीय इरफान ने कहा, 'हम भीड़ से बचने के लिए रविवार तड़के ही यहां पहुंच जाएंगे और इस जगह से दोनों टावर को गिराने का दृश्य बिल्कुल साफ दिखाई देगा.'
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
UP | Residents of two housing societies near Noida's Supertech twin towers evacuated
— ANI (@ANI) August 28, 2022
I've covered the door & windows to prevent dust from entering the house & have taken down wall hangings as a precautionary measure: Zeeshan, Emerald Court resident at Silver City housing complex pic.twitter.com/pFD9bCz5IX
कुछ लोगों को छत भी नसीब नहीं है
सबीना खानम (16), जिनकी मां ट्विन टावर से सटे सुपरटेक 'एमराल्ड कोर्ट' के एक फ्लैट में काम करती हैं, जैसे अन्य लोगों को लगता है कि यह विडंबना है कि इमारतों को तोड़ा जा रहा है जबकि कई लोगों को छत मयस्सर नहीं है. जुल्फिकार ने अपने दोस्तों से कहा, 'तुमको पता है एक दम गिरेगा ये, धड़-धड़.'
Uttar Pradesh | Police announce to vacate the area around Supertech Twin Towers in Sector 93A, Noida where cranes have started coming in. pic.twitter.com/mtqQofnbel
— ANI (@ANI) August 28, 2022
आजतक केवल मोबाइल पर ऐसे वीडियोज देखे हैं
नाहिद (11) ने कहा, 'हमने सुना है कि दोनों टावर को गिराने के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक लगाए गए हैं. मैंने टीवी पर केवल फिल्मों में ऐसे दृश्य देखे हैं लेकिन असल जीवन में कभी नहीं देखा, इसलिए मैं इसे देखने का मौका नहीं छोड़ सकती.'' गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल अगस्त में ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया था. ट्विन टावर को रविवार को गिराया जाना है.
दूसरे बिल्डर के लिए यह कार्रवाई नजीर की तरह
गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक से अपनी पत्नी के साथ यहां पहुंचे पी एन तिवारी ने बताया कि इस बिल्डिंग को टीवी में देख कर उत्सुकता बहुत ज्यादा हो गई थी. इसीलिए इसके गिरने से पहले इसके साथ एक सेल्फी लेने यहां पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार की इमारत है. इसे गिरना ही चाहिए ताकि दूसरे बिल्डर्स के लिए एक नजीर पेश हो. वही उनके परिवार के लोगों ने बताया कि उन्हें चिंता है कि आसपास के सोसायटी को कोई नुकसान ना पहुंचे.
Noida, UP | Two housing societies, including 40 towers, next to #SupertechTwinTowers fully evacuated, ahead of demolition at 1430 hours today
— ANI (@ANI) August 28, 2022
560 police personnel, 100 people from reserve forces, 4 Quick Response Teams & NDRF team deployed in the area pic.twitter.com/su9qXHlu85
15 सेकेंड के भीतर होगा काम तमाम
आपको बता दें कि टावर की ऊंचाई करीब 100 मीटर है, जो कुतुब मीनार से भी अधिक है. इमारत को गिराने का काम कर रहे एडफिस इंजीनियरिंग के अधिकारी ने बताया कि इसे रविवार को ''वाटर फॉल इम्प्लोजन' तकनीक से सुरक्षित तरीके से गिराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एपेक्स टावर (32 मंजिला) और सियान (29 मंजिला) 15 सेंकेड से भी कम समय में ताश के पत्तों की तरह गिरा दिए जाएंगे. इस कार्रवाई से जुड़ी जटिलताओं से बेपरवाह अली, इरफान और पास के गांव गेझा की झुग्गी-बस्ती में रहने वाले कई अन्य बच्चे रविवार को टावर गिराए जाने का दृश्य देखने को उत्सुक नजर आये.
(भाषा और IANS इनपुट)
12:13 PM IST