केंद्रीय मंत्री नें राज्यों में ऐप आधारित टैक्सी चलाने की सलाह दी, बड़ी संख्या में मिल सकता है रोजगार
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (Central Road Transport & Highways) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों को सुझाव दिया कि उन्हें ऐप-आधारित दोपहिया टैक्सियों (Two-wheeler taxis) को चलाने की अनुमति देनी चाहिए.
राज्यों में ऐप आधारित दो पहिया टैक्सी चलाने की दी सलाह (फाइल फोटो)
राज्यों में ऐप आधारित दो पहिया टैक्सी चलाने की दी सलाह (फाइल फोटो)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग (Central Road Transport & Highways) और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (Union territories) के सड़क परिवहन मंत्रियों से विडियो कॉनफ्रेंसिंग (Video conferencing) के जरिए बात की. बैठक में उन्होंने सभी राज्यों के परिवहन मंत्रियों को सुझाव दिया कि उन्हें ऐप-आधारित दोपहिया टैक्सियों (Two-wheeler taxis) को चलाने की अनुमति देनी चाहिए. खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की रेंटल बाइक सेवा को शुरू करने की अनुमति देनी चाहिए. इससे किसानों के एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी मदद मिलेगी. वहीं इससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने राज्यों से कहा कि वे सार्वजनिक परिवहन (Public transportation) को एलएनजी/ सीएनजी, ई-वाहनों में परिवर्तित करने की भी कोशिश कर सकते हैं. इससे एक तरफ जहां ईंधन के बिलों में कमी आएगी वहीं प्रदूषण को भी घटाया जा सकेगा.
ट्रकों को न रोके जाने को कहा
केंद्रीय मंत्री (central minister) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि अंतरराज्यीय सीमाओं (Interstate borders) पर लगे ट्रकों और लॉरियों के आने जाने में कोई रुकावट न हो. इन्हें एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की मंजूरी जल्द से जल्द दी जाए. उन्होंने कहा कि देश के हर हिस्से में आवश्यक समान को पहुंचाने के लिए ये जरूरी है कि इन गाड़ियों के चलने में कोई रुकावट न हो.
ढाबों पर रखें इस बात का ध्यान
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए घोषित किए गए लॉकडाउन (Lockdown) के ध्यान में रखते हुए देश के हर हिस्से में जरूरी सामान पहुंच सके इसके लिए ट्रकों की आवाजारी को बेहतर तरीके से जारी रखना होगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय और जिला प्रशासन को राज्यों की ओर से खास तौर पर निर्देश दिए जाएं कि ट्रेकों को बिना वजह न रोकों. वहीं उन्होंने कहा कि इस बात को भी सुनिश्चित किया जाए कि रास्ते में ड्राइवरों, क्लीनरों और ढाबों पर स्वास्थ्य सलाहों और अन्य दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जाए. इसमें प्रमुख रूप से उचित सामाजिक दूरी अपनाना, मास्क पहनना, सैनिटाइज़र का उपयोग करना आदि शामिल है.
जी बिजनेस लाइव टीवी यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कारखानों में इन स्वास्थ्य नियमों का पालन करें
केंद्रीय मंत्री ने राज्यों से कहा कि लॉकडाउन में कुछ कारखानों को खोलने की अनुमति दी गई है. लेकिन इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा जाना चाहिए कि श्रमिकों को कारखानों तक लाने वाले वाहनों में स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हो. इसमें एक मीटर की न्यूनतम दूरी बनाए रखना, मास्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना शामिल है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी और स्वच्छता के मानदंडों का पूरी तरह से पालन करते हुए श्रमिकों के लिए भोजन और आश्रय की व्यवस्था को सुनिश्चित की जा सकती है.
03:49 PM IST