निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के लिए 47 करोड़ में खरीदा खूबसूरत बंगला, देखें तस्वीरें
प्रियंका और निक की शादी दिसंबर को जोधपुर में होने जा रही है. वर्क फ्रंट पर बात करें तो प्रियंका इन दिनों फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. लेकिन निक ने शादी से पहले अपनी मंगेतर 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा के खूबसूरत घर खरीदा है. लॉस एंजेलेस स्थित इस शानदार विला की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बताया जा रहा है कि निक ने प्रियंका के लिए यह घर 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 47 करोड़ रुपये) में खरीदा है.
टीएमजी की रिपोर्ट के अनुसार, प्रियंका और निक का नया घर 5 बेडरूम और चार बाथरूम वाला एक खूबसूरत बंगला है. इस 4,129 स्क्वेयर फीट के घर में एक बड़ा स्वीमिंग पूल भी है.
TRENDING NOW
इस बंगले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इस खूबसूरत घर की दीवारें और फर्श लकड़ी का बना है. चारदीवारी शीशे की है.
जहां किया प्रपोज, वहीं खरीदा घर
बताया जा रहा है कि निक ने प्रियंका के सामने Beverly Hills पर अपनी मोहब्बत का इजहार किया था. इसलिए निक ने इस जगह को हमेशा अपनी यादों में सजा कर रखने के लिए यहां अपनी प्रेमिका के लिए सुंदर बंगाला खरीदा है. निक ने इस घर को डिजाइन करवाने के लिए स्पेस इंटरनेशनल नाम की एक आर्किटेक्चर कंपनी से मदद ली थी.
प्रियंका का न्यूयॉर्क में भी घर
प्रियंका चोपड़ा ने जब से हॉलीवुड में कदम रखा है, उनका ज्यादातर समय न्यूयॉर्क और अमेरिका में ही बीता है. यहां तक कि प्रियंका न्यूयॉर्क में खुद का भी एक आलीशान घर है.
खबर है कि प्रियंका और निक की शादी दिसंबर को जोधपुर में होने जा रही है. वर्क फ्रंट पर बात करें तो प्रियंका इन दिनों फरहान अख्तर के साथ फिल्म 'स्काई इज पिंक' की शूटिंग कर रही हैं.
08:14 PM IST