New Delhi Railway Station Stampede: भगदड़ में 18 लोगों की मौत, 12 से ज्यादा लोग घायल, ये है पूरा मामला
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की सूचना है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़, 18 लोगों की मौत
)
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़, 18 लोगों की मौत
New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात भगदड़ मचने से कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक लोग घायल हो गए. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि भगदड़ में कम से कम 18 लोगों के मारे जाने की सूचना है. प्लेटफार्म संख्या 14 और 15 पर प्रयागराज (जहां महाकुंभ का आयोजन किया गया है) जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि मध्य दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में 15 लोगों को मृत अवस्था में लाया गया था और दो को छोड़कर सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि भगदड़ में मारे गए लोगों में से कम से कम तीन बच्चे हैं.
पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया
आतिशी ने बताया कि लगभग 15 लोग घायल हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजन को खोया है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’’ उन्होंने कहा कि प्राधिकारी इस स्थिति से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई और कई यात्री दम घुटने के कारण बेहोश हो गए.
TRENDING NOW
रेलवे CPRO हिमांशु उपाध्याय ने घटना के बारे में बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई तब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति खड़ी थी. इस दौरान फुटओवर ब्रिज से प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 की ओर आने वाली सीढ़ियों पर पैसेंजर के फिसलकर गिरने से उनके कई यात्रि इसकी चपेट में आ गए और यह हादसा हो गया. इसकी जांच कमिटी द्वारा की जा रही है.
रात के लगभग 10 बजे हुई ये घटना
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि जब प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म संख्या 14 पर खड़ी थी तब वहां पहले से ही लोगों की भारी भीड़ थी. अधिकारी ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस देरी से चल रही थीं और इन ट्रेन के यात्री भी प्लेटफार्म नंबर 12, 13 और 14 पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई. प्लेटफार्म संख्या 14 पर और प्लेटफार्म संख्या 16 के निकट ‘एस्केलेटर’ (स्वचालित सीढ़ियों) के पास भगदड़ मच गई. यह घटना रात करीब नौ बजकर 55 मिनट पर हुई जिसके तत्काल बाद प्राधिकारियों ने कार्रवाई की.
(भाषा से इनपुट के साथ)
09:12 AM IST