MCC ने जारी किया नोटिफिकेशन, चार राउंड में होगी काउंसलिंग, तैयार रखें सभी सर्टिफिकेट
NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल का ऐलान कुछ दिनों में होने की उम्मीद है. पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया नोटिफिकेशन, चार राउंड में होगी काउंसलिंग, तैयार रखें सभी सर्टिफिकेट
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने जारी किया नोटिफिकेशन, चार राउंड में होगी काउंसलिंग, तैयार रखें सभी सर्टिफिकेट
NEET UG Counselling 2022: नीट यूजी काउंसलिंग के संबंध में एक बेहद जरूरी नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से जारी किया गया है. इस नोटिफिकेशन में कहा गया कि नीट यूजी काउंसलिंग के लिए पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार अपने सर्टिफिकेट सभी तैयार रखें, ताकि काउंसलिंग के दौरान किसी तरह की परेशानी नहीं हो. नीट यूजी काउंसलिंग के 10 अक्टूबर 2022 से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है. काउंसलिंग ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू होगी.
चार राउंड में होगी काउंसलिंग
NEET UG काउंसलिंग शेड्यूल का ऐलान कुछ दिनों में होने की उम्मीद जताई जा रही है. पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर उपलब्ध कराया जाएगा. NEET UG 2022 काउंसलिंग भी चार राउंड- राउंड 1, राउंड 2, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वेकेंसी में आयोजित होने की उम्मीद है.
तैयार रखें सभी सर्टिफिकेट
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित नीट यूजी एग्जाम के लिए पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले उम्मीदवारों सभी सर्टिफिकेट तैयार रखने की सलाह दी गई है. MCC 15 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों, AIIMS, JIPMER, BHU, AMU और अन्य खुली सीटों के लिए NEET UG काउंसलिंग 2022 आयोजित करेगा. एमसीसी चार राउंड में एआईक्यू काउंसलिंग आयोजित करेगा. AIQ सीटों में केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षण नीति भी शामिल होगी.
10 अक्टूबर से शुरू हो सकती है काउंसलिंग
MCC द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया, ‘जिन उम्मीदवारों ने NTA की वेबसाइट पर खुद को पीडब्ल्यूडी के रूप में रजिस्टर्ड किया है और पीडब्ल्यूडी रिजर्वेशन का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन मोड के माध्यम से नामित नीट विकलांगता प्रमाणन केंद्र में से किसी एक से जारी विकलांगता सर्टिफिकेट अपने साथ रखना होगा. काउंसलिंग में दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र आवश्यक होगा. इससे उन्हें आरक्षण का लाभ मिल सकेगा. एमसीसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, एनटीए वेबसाइट पीडब्ल्यूडी के तौर पर खुद को रजिस्टर करने वाले कैंडिडेट ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र हासिल कर सकते हैं.
04:03 PM IST