NEET PG Result 2022 Declared: जारी हुआ नीट पीजी का रिजल्ट, इन आसान स्टेप्स से कर सकते हैं चेक
NEET PG Result 2022: बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है.
नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन 849 केंद्रों पर 21 मई को किया गया था. (फाइल फोटो: एएनआई)
नीट पोस्ट ग्रेजुएट परीक्षा का आयोजन 849 केंद्रों पर 21 मई को किया गया था. (फाइल फोटो: एएनआई)
NEET PG Result 2022: नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (एनबीई) नीट पीजी 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जो कैंडिडैट्स National Eligibility cum Entrance Test (पोस्ट ग्रेजुएट) या एनईईटी पीजी में शामिल हुए थे, वो इसका रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एनबीई की ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in के जरिए रिजल्ट डाउनलोड किए जा सकते हैं. वहीं बोर्ड ने आज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एंट्रेंस एग्जाम क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों की सूची के साथ ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल डॉ. शगुन बत्रा ने पहला रैंक हासिल किया है. उनके बाद डॉ. जोसफ और डॉ. हर्षिता ने बाजी मारी है.
NEET PG Result 2022: टॉप 10 कैंडिडेट्स की लिस्ट
डॉ. शगुन बत्रा
डॉ. जोसफ
डॉ. हर्षिता
डॉ. स्वरूप हेगड़े
डॉ. नेहर
डॉ. तनिष्क
डॉ. निसर्ग
डॉ. अरमान
डॉ. सुशांत
डॉ. निब्राज
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10 दिनों में रिजल्ट घोषित करने पर बधाई
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने रिकॉर्ड 10 दिनों में रिजल्ट (NEET PG Result 2022) घोषित करने के लिए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की सराहना की. नीट पोस्ट-ग्रेजुएट-2022 परीक्षा का आयोजन 849 केंद्रों पर 21 मई को किया गया था. इसमें कुल 1,82,318 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे.मंडाविया ने ट्वीट किया कि ‘‘नीट-पीजी का परिणाम घोषित हो गया है. मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं, जिन्होंने नीट-पीजी के लिए क्वालिफाई किया है. मैं रिकॉर्ड 10 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित करने के प्रशंसनीय कार्य के लिए एनबीईएमएस की सराहना कहता हूं.’’
NEET-PG result is out!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) June 1, 2022
I congratulate all the students who have qualified for NEET-PG with flying colours.
I appreciate @NBEMS_INDIA for their commendable job of declaring the results in record 10 days, much ahead of the schedule.
Check your result at https://t.co/Fbmm0s9vCP
NEET PG Result 2022 Declared: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
सबसे पहले एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर जाएं. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “नीट पीजी 2022 परिणाम.” इसके बाद एक नया पीडीएफ खुलेगा. पीडीएफ दस्तावेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करें. आपका NEET PG 2022 रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले होगा. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें.
नीट पीजी रिजल्ट 2022 रिजल्ट: चेक करें कट-ऑफ स्कोर
कैटेगरी और कट-ऑफ स्कोर (800 में से)
जनरल / ईडब्ल्यूएस: 275
एससी / एसटी / ओबीसी (एससी / एसटी / ओबीसी के पीडब्ल्यूडी): 245
अनरिजर्वड पीडब्ल्यूडी: 260
ज्यादा जानकारी की लिए चेक करें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
02:02 PM IST