भारत के शिकंजे में होंगे भगोड़े आर्थिक अपराधी, दुनिया में कहीं नहीं मिलेगी पनाह!
भारत ने आर्थिक भगोड़े अपराधियों को वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिये गंभीर खतरा बताते हुए ब्रिक्स देशों से ऐसे अपराधियों के खिलाफ मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया.
भारत भगोड़े कारोबारी विलय माल्य और नीरव मोदी को वापस लाने का प्रयास कर रहा है (फोटो- Pixabay).
भारत भगोड़े कारोबारी विलय माल्य और नीरव मोदी को वापस लाने का प्रयास कर रहा है (फोटो- Pixabay).
भारत ने आर्थिक भगोड़े अपराधियों को वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिये गंभीर खतरा बताते हुए ब्रिक्स देशों से ऐसे अपराधियों के खिलाफ मिलकर काम करते रहने का अनुरोध किया. ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की एक बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सड़क परिवहन एवं हाईवे (राज्य) मंत्री वीके सिंह ने कहा कि ‘‘ब्रिक्स के सदस्यों को आर्थिक अपराधियों एवं भगोड़ों के खिलाफ मिलकर काम करते रहने की जरूरत है क्योंकि ये वैश्विक आर्थिक स्थिरता के लिये गंभीर खतरा हैं.’’
उन्होंने ब्यूनस एयर्स में पिछले साल जी20 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत सुझावों का भी जिक्र किया. मोदी ने भगोड़े आर्थिक अपराधियों के मुद्दे के समाधान के लिये नौ सूत्रीय एजेंडा रखा था. इसमें सक्रिय अंतरराष्ट्रीय सहयोग, कानूनी कार्रवाई में सहयोग, प्रत्यर्पण, सूचनाओं का आदान प्रदान, ऐसे अपराधियों के प्रवेश और पनाहगाह पर रोक की बात शामिल है.
गौरतलब है कि भारत भगोड़े शराब कारोबारी विलय माल्य और आभूषण कारोबारी नीरव मोदी को ब्रिटेन और हीरा कारोबार मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से कानूनी तरीके से वापस लाने का प्रयास कर रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीके सिंह ने कहा कि ब्रिक्स देशों के बीच आतंकवाद-रोधी तालमेल को भारत बड़ा महत्व देता है. उन्होंने सदस्य देशों से आतंकवाद को लेकर वैश्विक सम्मेलन की भारत की पहल का समर्थन करने की भी अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह के वैश्विक सम्मेलन को ब्रिक्स का समर्थन एक ठोस अंतरराष्ट्रीय कानूनी आधार पर आतंकवाद को रोकने की सोच को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाएगा. इससे अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर विस्तृत संधि जल्द कराने के हमारे प्रयासों को भी गति मिल सकती है.’’
09:58 AM IST