प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की बात, कहा इस मंत्र का करना होगा पालन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 pandemic) पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) से बात की. उन्होंने कहा कि पिछले 1.5 महीनों में हजारों लोगों की जान बचाने में देश को कामयाबी मिली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बात की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (Prime Minister Narendra Modi) ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी (COVID-19 pandemic) पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों (Chief Ministers) से बात की. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में देश भर मे किए गए लॉकडाउन (Lockdown) से काफी सकारात्मक परिणाम मिले हैं. पिछले 1.5 महीनों में हजारों लोगों की जान बचाने में देश को कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है. प्रधानमंत्री ने कहा आने वाले महीनों में कोरोना का प्रभाव हमारे जीवन पर दिखाई देगा, मास्क और फेस कवर हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएंगे.
इस मंत्र का करें पालन
वीडियो कॉनफ्रेंसिंग (Video conferencing) के दौरान पीएम ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा कि वो 'रेड जोन' को ऑरेंज और उसके बाद ग्रीन जोन में परिवर्तित करने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास तीव्र प्रतिक्रिया होना चाहिए, हमें 'दो गज दूरी ’के मंत्र का पालन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश के लोग दो बार लॉकडाउन देख चुके हैं. आने वाले दिनों में इसमें राहत दी जा सके इसके लिए प्रयास करने होंगे.
अर्थव्यवस्था पर देना होगा ध्यान
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि हमें COVID -19 से लड़ाई के साथ ही अर्थव्यवस्था (economy) पर भी पूरा ध्यान देना होगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर तकनीक technology का इस्तेमाल करने की जरूरत है. उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को आरोग्य सेतू ऐप (AarogyaSetu app) डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें. हमें अपने सभी नागरिकों के जीवन में बदलाव लाना होगा. उन्होंने विश्वविद्यालयों से जुड़े लोगों को जोड़कर महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए रिसर्च और इनोवेशन पर बल देने की बात कही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जी बिजनेस LIVE TV यहां देखें
पहले भी की है मुख्यमंत्रियों से बात
देश में कोरोना वायरस महामारी से चल रही लड़ाई पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार नजर बनाए हुए हैं और समय समय पर इस संबंध में केंद्र सरकार दिशा निर्देश भी जारी कर रही है. पीएम ने इससे पहले 20th March, 2nd April और 11th April 2020 को भी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना महामारी को लेकर बातचीत की थी.
04:30 PM IST