महाराष्ट्र में घर खरीदना हुआ और सस्ता, नहीं देनी होगी स्टाम्प ड्यूटी
नारेडको में शामिल डेवलपर्स के मुंबई, पुणे, नासिक समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में प्रोजक्ट्स चल रहे हैं.

नारेडको महाराष्ट्र में शामिल 100 से ज्यादा डेवलपर्स ने स्टाम्प ड्यूटी नहीं लेने का फैसला किया है. (Image-PTI)
अगर आप महाराष्ट्र (Maharashtra) में कहीं घर, फ्लैट, प्लॉट या कोई अन्य प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए यह एक शानदार मौका है. क्योंकि अब से ज्यादा सस्ती प्रॉपर्टी आपको फिर कभी नहीं मिलेगी. कुछ समय पहले महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने स्टाम्प फीस (Stamp Duty) में कटौती की थी, अब रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन नारेडको ने प्रॉपर्टी खरीदरों के लिए स्टाम्प शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
नारेडको (NAREDCO) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए यह फैसला लिया है. लॉकडाउन के चलते ठंडे पड़े रियल एस्टेट सेक्टर में जान फूंकने के लिए नारेडको ने यह कदम उठाया है. स्टाम्प शुल्क में छूट का फायदा 31 अक्टूबर तक मिलेगा.
नारेडको में शामिल 100 से ज्यादा डेवलपर्स ने स्टाम्प ड्यूटी नहीं लेने का फैसला किया है. इन डेवलपर्स के महाराष्ट्र में 1000 से ज्यादा प्रोजक्ट्स चल रहे हैं.
TRENDING NOW

Top MBA Alternative Cources: एमबीए के अलावा कर सकते हैं ये टॉप 5 मैनेजमेंट कोर्स, मिलेगी लाखों की सैलरी, जानें डीटेल

शटडाउन से अमेरिका की मिलट्री पर पड़ेगा असर, छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं चार लाख कर्मचारी, कई कंपनियों के अटके पेमेंट
महाराष्ट्र सरकार की छूट के बाद अब प्रॉपर्टी के रजिस्ट्रेशन पर 2 फीसदी स्टाम्प शुल्क लगता है. अब इस फीस को नारेडको खुद वहन करेंगे.
नारेडको में शामिल डेवलपर्स के मुंबई, पुणे, नासिक समेत महाराष्ट्र के कई बड़े शहरों में प्रोजक्ट्स चल रहे हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि इससे पहले अगस्त के आखिर में महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. महाराष्ट्र सरकार ने स्टाम्प शुल्क में तीन प्रतिशत की कटौती की थी. यह कटौती 31 दिसंबर तक लागू रहेगी. अगले साल एक जनवरी से 31 मार्च के बीच यह छूट दो प्रतिशत रहेगी.
RECOMMENDED STORIES

Post Office की 5 साल RD पर बढ़ गया ब्याज, जानिए ₹2000, ₹3000 और ₹5000 की आरडी पर अब कितना मिलेगा रिटर्न

A M Naik ने L&T Group के चेयरमैन पद से इस्तीफा दिया, एस एन सुब्रमण्यन को सौंपी कारोबारी समूह की बागडोर

Indian Railways: रेल यात्री ध्यान दें...1 अक्टूबर से कई ट्रेनों के समय में हो रहा बदलाव, देखें लिस्ट

9 दिनों से लगातार बेच रहा FII, लगातार दूसरे हफ्ते फिसला बाजार; जानें अगले हफ्ते Nifty का सपोर्ट कहां रहेगा

6 हिस्सो में बंटेगी Vedanta Ltd, ऐसे होगा शेयर का बंटवारा; एक्सपर्ट सुपर बुलिश, दिया 70% अपसाइड का टारगेट

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा, सरकार ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, अब ज्यादा मिलेगा फायदा
03:21 pm