मुंबई की बारिश में बहे ₹14,000 करोड़, हर साल होती है भारी तबाही
यूएसटीडीए और केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 से लेकर 2015 के बीच बारिश के चलते मुंबई में 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बारिश में पिछले 10 सालों में 3000 लोगों की मौत हुई है.
हर बार मॉनसून के सीजन में मुंबई में हाहाकार मच उठता है. देश को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मायानगरी हर बार बारिश से हार जाती है.(Photo from Reuters)
हर बार मॉनसून के सीजन में मुंबई में हाहाकार मच उठता है. देश को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मायानगरी हर बार बारिश से हार जाती है.(Photo from Reuters)
बारिश हमें गर्मी से राहत देती है, धरती की प्यास बुझाती है. लेकिन हर बार मॉनसून के सीजन में मुंबई में हाहाकार मच उठता है. देश को सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली मायानगरी हर बार बारिश से हार जाती है. इस बार की बारिश में मुंबई में 14,000 करोड़ बह गए.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हर बार की तरह इस बार भी बारिश ने भारी तबाही मचाई. सड़क से लेकर ट्रेन और हवाई यातायात तक बारिश के चलते ठप हो गए. एक बार तो पूरी ट्रेन महालक्ष्मी एक्सप्रेस ही बाढ़ के पानी की जद में आ गई. एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन करके ट्रेन से मुसाफिरों को सुरक्षित निकाला था. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. पुरानी इमारतें ढह जाती हैं.
मुंबई में 70 लाख लोग झोपड़-पट्टी में रहते हैं. बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान इन्हीं लोगों को झेलना पड़ता है. 25 लाख लोग पुरानी जर्जर इमारतों में रहते हैं. हर साल 2-4 इमारतें गिरती हैं और बहुत से लोग मारे जाते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबई में सबसे ज्यादा नुकसान
यूएसटीडीए और केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 2005 से लेकर 2015 के बीच बारिश के चलते मुंबई में 14,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. इस बारिश में पिछले 10 सालों में 3000 लोगों की मौत हुई है.
#LIVE | #AapkiKhabarAapkaFayda में देखिए बारिश में ट्रेनें ठप, सड़कें लबालब, बाढ़ में बहे #Mumbai के ₹14,000 करोड़ https://t.co/4YJjqrnfhi
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 11, 2019
बाढ़ से मुंबई या महाराष्ट्र को ही खतरा नहीं है. सेंट्रल वाटर कमिशन के मुताबिक, पिछले 65 सालों में देशभर में बाढ़ के कारण 3.78 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. करीब 8 करोड़ घर बाढ़ में बर्बाद हुए हैं. साल 1953 से लेकर 2016 के बीच बाढ़ में 1 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है.
08:01 PM IST