मुंबई में दूसरे दिन भी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी, स्कूल बंद रखने के आदेश
मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में 150 मिलीमीटर से भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है. गांधी मार्केट, नालासोपारा, सायन जैसे इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है.
मुंबई में मंगलवार, 3 सितंबर को शहर में रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश जारी रही. जबकि, रात के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.
मुंबई में मंगलवार, 3 सितंबर को शहर में रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश जारी रही. जबकि, रात के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई.
मुंबई में लगातार तेज बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी घरों में घुसने लगा है. बारिश के हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. शासन-प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है.
मुंबई में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में 150 मिलीमीटर से भी तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है. गांधी मार्केट, नालासोपारा, सायन जैसे इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. बोरीवली, पवई, विक्रोली, वडाला में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.
बारिश का मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन पर भी असर देखने को मिल रहा है. पश्चिम लोकल ट्रेन वसई से विरार की सर्विस बंद कर दी गई है. हार्बर लाइन और सेंट्रल लाइन पर ट्रेन सर्विस 15 मिनट की देरी से चल रही है. कुर्ला और दादर में जोरदार बारिश हो रही है. विक्रोली स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है. मौसम के बिगड़ते आसार को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही दोपहर 3.09 बजे हाईटाइड आने का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि हाईटाइड के दौरान समुद्र की लहरें 4.38 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं. प्रशासन ने लोगों को समुद्र के किनारे नहीं जाने की चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले 24 घंटों तक बारिश की यही स्थिति बनी रहेगी.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बारिश के कारण रेल तथा सड़क ट्रैफिक तो बुरी तरह से चरमरा ही गया है साथ ही हवाई ट्रैफिक पर भी असर पड़ रहा है.
3 सितंबर को शहर में रुक-रुक कर पूरे दिन बारिश जारी रही. जबकि, रात के दौरान भारी बारिश रिकॉर्ड की गई. स्काइमेट के मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि मुंबई में 4 व 5 सितंबर को भी भारी से भारी वर्षा के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश जारी रह सकती है.
(रिपोर्ट- नित्यानंद शर्मा/ मुंबई)
12:49 PM IST