मुंबई में समुंदर से सावधान! आज शाम 5:45 बजे आ सकती है हाईटाइड, भारी बारिश का भी अलर्ट
समुद्र से उठने वाली लहरें मुंबई के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं. दरअसल, मुंबई में लगातार बारिश से काफी नुकसान हो चुका है.
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को मुंबई में काले बादलों का साया रहेगा. (फोटो: PTI)
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को मुंबई में काले बादलों का साया रहेगा. (फोटो: PTI)
एक तरह देश के कई हिस्सों में मॉनसून का अब भी इंतजार है. वहीं, मुंबई को बारिश जमकर भिगो रही है.. नहीं नहीं डूबो रही है. आलम ये है कि मुंबई अब खतरे में है. खतरा हाई टाइड का है. समुद्र से लहरें पहले ही छलांग लगा रही हैं. अब मुंबई खतरे के निशान पर पहुंच गई है. समुद्र से उठने वाली लहरें मुंबई के लिए परेशानी खड़ी कर सकती हैं. दरअसल, मुंबई में लगातार बारिश से काफी नुकसान हो चुका है. कई लोगों की जान जा चुकी है और ऐसे में मुंबई के लिए आज की शाम किसी बड़े खतरे से कम नहीं. आज शाम 5 बजकर 45 मिनट पर हाई टाइड आने की आशंका है. मुंबई के लिए अलर्ट जारी हो चुका है.
मुंबई में बारिश से हुई तबाही अभी खत्म नहीं हुई है. मुंबई में बारिश के साथ-साथ अब हाई टाइड का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले दिनों में यहां से भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटे में 200 मिमी बारिश हुई है और आने वाले दिनों में भी इतनी ही बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में मंगलवार को 5:45 बजे के आसपास हाईटाइड आएगा. इस दौरान 4.74 मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.
क्या होता है हाई-टाइड
हाई टाइड को लेकर सब यही समझते हैं कि समुद्र से उठने वाली ऊंची लहरें, लेकिन ऐसा नहीं है. हाई टाइड के दौरान समुद्र का जल स्तर हर पल बदलता है. इस दौरान चंद्रमा और सूर्य से गुरुत्वाकर्षण बल पैदा होता है. जल स्तर में होने वाले इस बदलाव से कई बार भारी तबाही होने का खतरा होता है. यही वजह है कि इस दौरान लोगों को समुद्र के पास न जाने की हिदायत दी जाती है.
TRENDING NOW
हवाई सेवा, ट्रेनें ठप
मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से ट्रेनों को रोकना पड़ा है. साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान सेवाएं बुरी तरह से ठप हो गई हैं. ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित है. मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में कहा गया है कि मंगलवार को मुंबई में काले बादलों का साया रहेगा.
वहीं, दिल्ली-एनसीआर को मॉनसून का इंतजार है. पिछले कुछ दिनों से उमस भरे माहौल में सिर्फ एक दिन बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है किसी भी वक्त भारी बारिश हो सकती है. लेकिन, यह इंतजार लगातार बना हुआ है. मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में भी दिनभर बादल छाए रहने का अनुमान है. हालांकि, दोपहर तक बारिश नहीं हुई है.
03:17 PM IST