‘मुंबई की शान’ Double Decker Bus ने कहा सड़कों को अलविदा! 86 साल की सवारी बन गई इतिहास
मुंबई की शान कही जाने वाली ये डबल डेकर बसें अब बंद हो गई हैं. 86 साल से मुंबई की सड़को पर चल रहीं ये लाल रंग की बसें अब देखने को नहीं मिलेंगी. बता दें कि बसों का लाइफ स्पैन खत्म होने की वजह से इन्हें फेज आउट करके हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.
Good Bye Double Decker Buses: हर एक शहर की अपनी अलग पहचान होती है, मायानगरी मुंबई की पहचान थी डीजल से चलने वाली डबल डेकर बस, जो कि अपना 86 साल का सफर करने के बाद अब बंद हो गई हैं. मुंबई वासियों को अब सड़को पर ये बसें नजर नहीं आएंगी.बता दें कि मुंबईकरों ने बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) एंटरप्राइज की आखिरी डीजल से चलने वाली डबल-डेकर बस को बॉय-बॉय कह दिया है और इसी के साथ ये बसें इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई है.
86 साल पहले हुई थी सफर की शुरुआत
लाल रंग की डीजल से चलने से चलने वाली डबल डेकर बस की शुरुआत 86 साल पहले यानी 1937 में की गई थी.1990 के समय BEST के पास लगभग 900 डबल-डेकर बसें थीं जो धीरे-धीरे कम होता गई और साल 2010 तक केवल 125 बसें रह गई, वहीं, 2019 तक यह घटकर मात्र 50 बसें ही बची थीं.बता दें कि साउथ मुंबई में दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए यूज किए जाने वाली तीन खुली छत वाली डीजल-चालित डबल डेकर बस अभी भी चालू है.
ऐसा किया बसों को अलविदा
फूलों की मालाओं और गुब्बारों से सजाकर डीजल से चलने वाली आखिरी डबल डेकर बस को शुक्रवार की सुबह बेस्ट के मरोल डिपो से निकालकर सड़कों पर चलाया गया, वहीं बस के अंदर और बाहर लोग तस्वीरें खींचते और ‘सेल्फी’लेते नजर आए.
ये बसें लेंगी इनकी जगह
बता दें कि उनकी जगह पर अब नयी चमकदार लाल और काले रंग की बैटरी चलित (ईवी) डबल डेकर बस इस साल फरवरी से ही चलनी शुरू हो गई हैं. और साथ ही BEST ने बताया है कि 2024 जुलाई के महीने में मुंबई में लगभग 900 एयर कंडीशनर वाली डबल-डेकर बस चलाई जाएंगी, जो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक होंगी.
TRENDING NOW
Zomato डिलीवरी ब्वॉय बनकर मॉल पहुंचे Deepinder Goyal, सिक्योरिटी ने अंदर घुसने ही नहीं दिया , Video में देखिए फिर क्या हुआ
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों पर धनतेरस से पहले बरसेगी 'लक्ष्मी'! इस पे-बैंड में मिलेगा ₹3,61,884 DA
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:08 PM IST