राष्ट्रपति कोविंद ने शेयर किया मुगल गार्डेन का Video, दिया राष्ट्रपति भवन आने का न्यौता
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डेन की ताजा तस्वीर सामने आ गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद मुगल गार्डेन के वीडियो को शेयर करते हुए सभी देशवासियों को राष्ट्रपति भवन आने का न्यौता दिया है.
इस साल मुगल गार्डेन की पहली झलक (फोटो- ट्विटर)
इस साल मुगल गार्डेन की पहली झलक (फोटो- ट्विटर)
राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डेन की ताजा तस्वीर सामने आ गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खुद मुगल गार्डेन के वीडियो को शेयर करते हुए सभी देशवासियों को राष्ट्रपति भवन आने का न्यौता दिया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करके कहा है, 'मुगल गार्डेन आम लोगों के लिए 10 मार्च 2019 तक खुला है. राष्ट्रपति भवन के वार्षिक उद्यान उत्सव में सभी आमंत्रित हैं.'
Mughal Gardens are open for the public till March 10, 2019. All are invited to visit the annual Udyanotsav at Rashtrapati Bhavan! pic.twitter.com/8L4dv9D8Ue
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वीडियो में बताया गया है कि मुगल गार्डेन में जाने के लिए एंट्री गेट नंबर 35 से होगी और इसके लिए कोई टिकट या शुल्क नहीं लगेगा. एंट्री पूरी तरह फ्री है. वीडियो में दिखाए गए गुलाब और ट्युलिप के फुल बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. इसके अलावा मुगल गार्डेन के हरे घास के मैदान और पानी के झरने मन मोहने के लिए काफी हैं. मुगल गार्डेन आम लोगों के लिए 6 फरवरी से खुल गया है. 11 मार्च को विशेष कैटेगरी लोग ही मुगल गार्डेन जा सकते हैं. इसमें दिव्यांग, किसान, पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के जवान शामिल हैं.
ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
मुगल गार्डेन जाने के लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर जाकर या सीधे https://bit.ly/2Gavcdj इस लिंक पर क्लिक करके एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है. बिना ऑनलाइन बुकिंग किए सीधे मुगल गार्डेन जाया जा सकता है, लेकिन ऑनलाइन बुकिंग कराने से आप वहां लंबी लाइन में लगने से बच जाएंगे. इस लिंक पर सभी जरूरी जानकारी भी दी गई हैं, जैसे - मुगल गार्डेन कैसे पहुंचे (How to Reach Mughal Garden) या आगंतुकों के लिए दिशानिर्देश (Instructions for Visit to Mughal Garden). ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा इस साल पहली बार शुरू की गई है.
जाने से पहले जान ले ये बातें
मुगल गार्डेन जाने के लिए 7 दिन तक के लिए एडवांस बुकिंग कराई जा सकती है. ऑनलाइन बुकिंग के लिए सोमवार से मंगलवार तक विजिटिंग ऑवर को 7 स्लॉट में बांटा गया है. हर स्लॉट में 1000 लोग अंदर जा सकेंगे. वीकेंड और छुट्टी के दिन सिर्फ तीन स्लॉट (सुबह 9 बजे, 10 बजे और 11 बजे) होंगे और प्रत्येक स्लॉट में 2500 लोग जा सकते हैं.
08:36 PM IST