घर से आज संभल कर निकलें, इस वजह से नहीं चल रहे ऑटो-बस
केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्टर ने गुरुवार को दिल्ली-NCR में हड़ताल की है. इस हड़ताल में सभी कमर्शियल गाड़ियों से जुड़ी एसोसिएशन शामिल हैं.
दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. (Dna)
दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. (Dna)
केंद्र सरकार के नए मोटर व्हीकल एक्ट के खिलाफ ट्रांसपोर्टर ने गुरुवार को दिल्ली-NCR में हड़ताल की है. इस हड़ताल में सभी कमर्शियल गाड़ियों से जुड़ी एसोसिएशन शामिल हैं. हड़ताल से दिल्ली-NCR में ऑटो, टैक्सी और प्राइवेट बसें नहीं चल रहे. इससे दफ्तर जाने वाले और अन्य यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. हालांकि दिल्ली-NCR के कई स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. हड़ताल में शामिल सभी संगठन नए मोटर व्हीकल एक्ट में बढ़े हुए जुर्माने को लेकर विरोध कर रहे हैं.
हड़ताल की वजह
1. मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में बदलाव की मांग
2. बढ़े हुए चालान की रकम को कम करने की मांग
3. इनकम टैक्स के एक्ट 44 को वापस लेने की मांग
((एक्सपेक्टेड इनकम पर टैक्स लगाना))
4. कमर्शियल वाहन चालकों के लिए बीमा और मेडिकल सुरक्षा की मांग
5. दिल्ली में एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के निजीकरण का विरोध
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
चालान से लोग परेशान
- गुरुग्राम में 5 हजार की स्कूटी का 23 हजार का चालान कटा
- दिल्ली में एक ट्रक ड्राइवर का 2,00,500 चालान कटा
- दिल्ली में ही एक ट्रक का 1,41,700 का चालान कटा
- दिल्ली में ई रिक्शा का 27,000 का चालान कटा
- देहरादून में एक टेंपो ड्राइवर का 10,000 का चालान कटा
- हरियाणा में ऑटो रिक्शा ड्राइवर का 32,500 का चालान कटा
- गुरुग्राम में ट्रैक्टर ड्राइवर का 59,000 का चालान कटा
12:57 PM IST