MONSOON अपडेट : दिल्ली-NCR में आज आ सकती है आंधी, इन इलाकों में होगी बारिश
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को आंधी-तूफान आने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 31°c रहेगा. वहीं अधिक्तम तापमान 38°C तक पहुचने की संभावना है. दिन भर तेज सतही हवाएं बनी रहेंगी, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. वहीं रविवार को हल्के बादल छाए रहेंगे.
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बेहद तेज बारिश हो सकती है. (File Pic : DNA)
पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बेहद तेज बारिश हो सकती है. (File Pic : DNA)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को आंधी-तूफान आने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 31°c रहेगा. वहीं अधिक्तम तापमान 38°C तक पहुचने की संभावना है. दिन भर तेज सतही हवाएं बनी रहेंगी, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं. वहीं रविवार को हल्के बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के मुताबिक देश के बाकी हिस्सों में शनिवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बेहद तेज बारिश हो सकती है. वहीं, असम, मेघालय और बिहार के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य महाराष्ट्र, कोंकन, गोवा, तटीय कर्नाटक और उत्तर पूर्वी राज्यों में भी बारिश होगी. इसके अलावा झारखंड और ओडीशा में तेज आंधी-तूफान के साथ बिजली कड़केगी.
मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में 48 घंटे लोगों के लिए आफत भरे हो सकते हैं. क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पटना समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होगी. पिछले 1 हफ्ते से बिहार के लगभग सभी जिलों और नेपाल में लगातार हो रही बारिश से नदियों के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है, जिससे निचले स्तर पर रहने वालें लोग भयभीत हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग के अनुसार अररिया, मोतिहारी, बेतिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया और मधेपुरा में भारी बारिश का अलर्ट है. जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूल कल बंद रहेंगे.
बिहार में हो रहे बारिश से सबजे ज्यादा प्रभावित पूर्वी चम्पारण और पश्चिमी चम्पारण जिला है. 3 दिन से लगातोर हो रहे बारिश की वजह से मोतिहारी और पूर्वी चम्पारण में प्रशासन ने धारा 144 लगाई गई है. मोतिहारी में सड़क से लेकर मोहल्ला तक जलमग्न हो गया है.
03:46 PM IST