मॉनसून: अगले 36 घंटे 'तबाही' मचा सकती है भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
अगले 36 घंटे में उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मुश्किलें पहाड़ी इलाकों के लिए हैं.
तेज उमस झेल रहे दिल्ली के लोग अब मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए तैयार रहें. (फोटो: Skymet)
तेज उमस झेल रहे दिल्ली के लोग अब मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए तैयार रहें. (फोटो: Skymet)
अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे उत्तर भारत के लोगों को जल्द ही भारी बारिश का सामना करना पड़ सकता है. दरअसल, अगले 36 घंटे में उत्तर भारत के कई इलाकों में भारी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सबसे ज्यादा मुश्किलें पहाड़ी इलाकों के लिए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 36 घंटे में उत्तराखंड के नैनीताल, चम्पावत, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल और हरियाण, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश से नुकसान होने का भी खतरा है. IMD ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली वालों के लिए राहत भरी खबर
तेज बारिश और उतनी ही तेज उमस झेल रहे दिल्ली के लोग अब वाकई मॉनसून की झमाझम बारिश के लिए तैयार हो जाएं. शुक्रवार से रविवार तक राजधानी में जमकर बारिश होने के आसार हैं. उम्मीद है कि इस बारिश के बाद दिल्लीवालों को उमस से छुटकारा मिल जाएगा. आंकड़े और सेटलाइट के विवरण बता रहे हैं कि आज यानी गुरुवार से मौसम में बदलाव हो चुका है. शुक्रवार को तेज बारिश होगी और बारिश का यह दौर रविवार तक रहेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पहाड़ों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में 27 जुलाई को अच्छी बारिश हो सकती है. दिल्ली सहित इन तमाम इलाकों में 26 जुलाई से भारी मानसून बरसेगा. दरअसल, बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाओं के निरंतर प्रवाह के कारण, पंजाब और हरियाणा बारिश होने लगी है.
दूसरे राज्यों में भी अलर्ट
महाराष्ट्र में 26 और 28 जुलाई के बीच अधिकांश शहरों में मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार हैं. गुजरात के पूर्वी हिस्से और राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है. गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में 28 जुलाई को भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और असम में बारिश बढ़ने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और ओडीशा में लंबे इंतजार के बाद 28 जुलाई को अच्छी मॉनसून की बारिश देखने को मिल सकती है.
दक्षिण भारत पर मेहरबान रहेगा मॉनसून
दक्षिण भारत में पश्चिमी तटों पर मॉनसून अब तक ज्यादा मेहरबान रहा है. इस समय भी तटीय कनार्टक और केरल के ज्यादातर हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है. अगले दो दिनों में भी यहां भारी बारिश होने की संभावना है. दूसरी ओर कनार्टक के बाकी क्षेत्रों में इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होगी. तेलंगाना पर आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
05:13 PM IST