Monsoon Update:अच्छी बारिश के लिए फिर करना होगा इंतजार, जानिए क्या है कारण
दिल्ली - एनसीआर व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अच्छी बारिश के लिए अगले कुछ दिन इंतजार करना होगा. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिन हवा में नमी कम रहेगी. 25 जुलाई से एक बार फिर दिल्ली व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.
अच्छी बारिश के लिए अगले कुछ दिन करना होगा इंतजार (फाइल फोटो)
अच्छी बारिश के लिए अगले कुछ दिन करना होगा इंतजार (फाइल फोटो)
दिल्ली - एनसीआर व आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों को अच्छी बारिश के लिए अगले कुछ दिन इंतजार करना होगा. दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के चलते मानसून रेखा नीचे आई थी जिससे दिल्ली - एनसीआर व उत्तर भारत के कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखी गई. लेकिन एक बार फिर मानसून रेखा दिल्ली व आसपास के इलाकों के दूर चली गई है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 25 जुलाई से एक बार फिर दिल्ली व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है.
बारिश के लिए करना होगा इंतजार
मौसम वैज्ञानिक समरजीत चौधरी ने बताया कि दिल्ली व आसपास के इलाकों में 21 जुलाई से बारिश में कमी दर्ज की जाएगी. वहीं अच्छी बारिश के लिए राजधानी वासियों को 25 जुलाई तक इंतजार करना होगा. 24 जुलाई की रात से एक बार फिर मानसून रेखा के नीचे आने की संभावना है. इसके बाद दिल्ली व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होगी. हालांकि 23 जुलाई से मुंबई व केलल के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश दर्ज की जाएगी.
शनिवार को बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली व आसपास के इलाकों में शनिवार को कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज किए जाने की संभावना है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
TRENDING NOW
दिल्ली में अब तक 43 फीसदी कम बारिश
दिल्ली में एक जून से 20 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक 104.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. यह सामान्य से 43 फीसदी कम है. सामान्य तौर पर 20 जलाई तक दिल्ली में 185.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज होती है. वहीं जुलाई महीने में 93.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. यह सामान्य से 22 फीसदी कम है.
04:28 PM IST