मिडिल क्लास के लिए आएगी नई हेल्थकेयर स्कीम, नीति आयोग ने तैयार किया ये प्लान
देश के मिडिल क्लास (middle class) का दिल जीतने के मकसद से मोदी सरकार (Modi Government) जल्द ही मिडिल क्लास के लिए हेल्थकेयर स्कीम (healthcare scheme) लाने की तैयारी कर रही है.
सरकार मिडिल क्लास के लिए जल्द लाएगी हेल्थकेयर स्कीम (फाइल फोटो)
सरकार मिडिल क्लास के लिए जल्द लाएगी हेल्थकेयर स्कीम (फाइल फोटो)
देश के मिडिल क्लास (middle class) का दिल जीतने के मकसद से मोदी सरकार (Modi Government) जल्द ही एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. सूत्रों के मुताबिक, मिडिल क्लास को सेहतमंद बनाने के लिए सरकार जल्द ही अलग से एक हेल्थकेयर स्कीम (healthcare scheme) लाने की तैयारी कर रही है.
नीति आयोग कर रहा है प्लानिंग
सरकार के थिंक टैंक यानी नीति आयोग (NITI Aayog) ने मिडिल क्लास के लिए अलग से हेल्थकेयर स्कीम (healthcare scheme for middle class) लाने के लिए रिपोर्ट भी तैयार कर ली है. हेल्थ सिस्टम (Health System) फॉर न्यू इंडिया रिपोर्ट नीति आयोग ने तैयार की है.
मिडिल क्लास के लिए नहीं है स्कीम
वैसे तो आयुष्मान भारत स्कीम (Ayushman Bharat) देश के निम्न आय वर्ग के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और इलाज के लिए स्कीम है लेकिन, मिडिल क्लास के लिए कोई भी ठोस हेल्थकेयर सरकारी नीति या योजना नहीं है. यही वजह है कि सरकार जल्द ही नई मिडिल क्लास को ध्यान में रखकर हेल्थकेयर स्कीम के जरिये देश के करीब 50 फीसदी मिडिल क्लास को कवर करना चाहती है.
इतना आएगा खर्च
अगर सब कुछ ठीक रहा और मोदी सरकार की इस योजना से एक आम आदमी भी 200 या 300 रुपए के प्रीमियम पर बेहतर इलाज का फायदा उठा सकता है.
जरूरी है ये जानकारी
- मिडिल क्लास के लिए कोई सरकारी हेल्थ स्कीम नहीं है.
- मिडिल क्लास के लिए आएगा सरकारी हेल्थकेयर सिस्टम.
- नीति आयोग ने तैयार की नई हेल्थकेयर योजना पर रिपोर्ट.
- नीति आयोग की 'हेल्थ सिस्टम फॉर न्यू इंडिया' रिपोर्ट जारी.
- आयुष्मान से देश के 40% गरीबों को ही फायदा मिलता है.
- मिडिल क्लास के लिए 200-300 रुपये के प्रीमियम पर योजना शुरू होगी.
TAGS:
Written By:
समीर दीक्षित
Updated: Tue, Nov 19, 2019
01:46 PM IST
01:46 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़