क्या ये संभव है कि नौकरी के बिना लोग गरीबी से बाहर आ रहे हैं: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि पिछले चार वर्षों के दौरान सरकार की कोशिशों के चलते करोड़ों रोजगार के मौके तैयार हुए हैं.
PM मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से रोजगार के मौके बढ़े हैं. (फोटो- रायटर्स).
PM मोदी ने कहा कि सरकार के प्रयासों से रोजगार के मौके बढ़े हैं. (फोटो- रायटर्स).
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों को नकारते हुए कहा है कि पिछले चार वर्षों के दौरान सरकार की कोशिशों के चलते करोड़ों रोजगार के मौके तैयार हुए हैं. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा, 'बीते 4 वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या में क़रीब 45% की वृद्धि हुई है. पर्यटन से होने वाली विदेशी मुद्रा की कमाई भी बीते 4 वर्षों में 50% बढ़ गई है.
भारत के एविएशन सेक्टर में भी ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है. क्या इन सबसे रोजगार के अवसर सृजित नहीं हुए हैं?' प्रधानमंत्री मोदी पर विपक्ष आरोप लगाता रहा है कि सरकार रोजगार देने के अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है.
क्या ये संभव है नौकरियां पैदा नहीं हुई?
उन्होंने कहा, 'जब कई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट कह रही हैं कि भारत सबसे तेजी से गरीबी हटा रहा है तो क्या ये संभव है कि बिना नौकरी के लोग गरीबी से बाहर आ रहे हों. जरा सोचिए भारत जब सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है तो क्या ये संभव है कि बिना नौकरी को सृजित किए ये हो जाए? जब देश में एफडीआई ऑल-टाइम हाई है तो क्या ये संभव है कि नौकरियां पैदा नहीं हो रही हों?'
TRENDING NOW
महंगाई हुई कम
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछली सरकार में महंगाई दर 10% का आंकड़ा भी पार कर गई थी. हमारी सरकार में महंगाई दर गिरकर 2-4% के आसपास रह गई है. यही स्थिति इनकम टैक्स को लेकर थी. मिडिल क्लास छूट के लिए निरंतर आवाज देता रहता था लेकिन राहत के नाम पर कुछ नहीं मिलता था. हमारी सरकार ने 5 लाख तक की टैक्सेबल इनकम को ही टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है.'
लाभार्थियों को मिल रहे हैं पूरे पैसे
पीएम मोदी ने कहा, 'हमारी सरकार के दौरान करीब-करीब 6 लाख करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजे हैं. और मुझे ये कहते हुए गर्व है कि पहले की तरह 100 में से सिर्फ 15 पैसे नहीं, बल्कि पूरे पैसे लाभार्थियों को मिल रहे हैं.'
03:41 PM IST